रांची : स्थान विशेष को आधार बना कर शोध कार्य को बढ़ायें : डॉ कौशल
रांची : बिरसा कृषि विवि के वीसी डॉ पी कौशल ने शिक्षकों व वैज्ञानिकों से कहा है कि वे स्थान विशेष को अाधार बना कर किसानोपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा दें. यह भी कहा कि शोध की लागत कम हो अौर उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायें. कुलपति शुक्रवार को बिरसा कृषि विवि […]
रांची : बिरसा कृषि विवि के वीसी डॉ पी कौशल ने शिक्षकों व वैज्ञानिकों से कहा है कि वे स्थान विशेष को अाधार बना कर किसानोपयोगी शोध कार्य को बढ़ावा दें. यह भी कहा कि शोध की लागत कम हो अौर उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायें. कुलपति शुक्रवार को बिरसा कृषि विवि में चल रहे दो दिवसीय 38वें खरीफ शोध परिषद की बैठक के समापन सत्र में बोल रहे थे. कुलपति ने किसानों द्वारा आसानी से अपनाये जाने वाली तकनीकों को बढ़ावा देने की अपील की.
अनुसंधान निदेशक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि परिषद की इस बैठक से प्राप्त तकनीकी अनुशंसा एवं मार्गदर्शन से राज्य में आगामी खरीफ मौसम में कृषि एवं शोध कार्यक्रमों को गति मिलेगी. अनुसंधान अपर निदेशक डॉ सुशील प्रसाद ने पशुचिकित्सा से संबंधित शोध पर अपने विचार रखे और धन्यवाद दिया. बैठक में कृषि संकाय के कृषि भौतिकी, अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन, मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन, शस्य, उद्यान, पौधा रोग, कीट विज्ञान तथा कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष/विभागाध्यक्ष के साथ-साथ दुमका, चियांकी और दारिसाई स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों के सह निदेशक के द्वारा 2017 की खरीफ संबंधी शोध उपलब्धि तथा आगामी खरीफ मौसम से शोध संबंधी भावी तकनीकी प्रोग्राम की जानकारी दी. इस मौके पर कुलपति डॉ कौशल ने पूर्व अनुसंधान निदेशक डॉ एए खान को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में डॉ एमएस यादव, डॉ आर ठाकुर, डॉ महादेव महतो, डॉ जेडए हैदर, डॉ ए वदूद, डॉ एके सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ अरुण प्रसाद , डॉ एमपी सिन्हा, डॉ देवेंद्र प्रसाद, डॉ एसके पाल, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ राकेश कुमार सहित सभी विभागों, तीन जोनल रिसर्च स्टेशन एवं पीजी स्टूडेंट व किसान उपस्थित थे.