रांची : संघ लोक सेवा आयोग नयी दिल्ली की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 3 जून को रांची में होगी. इसके लिए राजधानी में 46 परीक्षा उप केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा दो पालियों (सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दिन के 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) में होगी. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा ने समाहरणालय के ब्लॉक बी में अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों की बैठक बुलायी. इसमें सारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल प्रवेश करने की अनुमति दी जाये. बैठक में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.