जियो की खराब सेवाओं से वर्द्धमान कंपाउंड से लेकर करमटोली तक के उपभोक्ता परेशान

रांची : रिलायंस जियो की खराब सेवाओं से उपभोक्ता परेशानी में हैं. लालपुर चौक, वर्द्धमान कंपाउंड, अपर वर्द्धमान कंपाउंड, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, पीएंडटी कॉलोनी, नगड़ाटोली, करमटोली, दत्ता कंपाउंड, लोहराकोचा आदि इलाकों के उपभोक्ता एक साल से अधिक समय से परेशान हैं. जियो उपभोक्ताओं की शिकायत है कि अगर किसी तरह बात कर भी लेते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 9:22 AM
रांची : रिलायंस जियो की खराब सेवाओं से उपभोक्ता परेशानी में हैं. लालपुर चौक, वर्द्धमान कंपाउंड, अपर वर्द्धमान कंपाउंड, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, पीएंडटी कॉलोनी, नगड़ाटोली, करमटोली, दत्ता कंपाउंड, लोहराकोचा आदि इलाकों के उपभोक्ता एक साल से अधिक समय से परेशान हैं.
जियो उपभोक्ताओं की शिकायत है कि अगर किसी तरह बात कर भी लेते हैं, तो इंटरनेट सेवा और भी बदतर है. यही नहीं, जियो फाइ भी ठीक से नहीं चल पा रहा है. जानकारी के अनुसार यह परेशानी इसलिए हो रही है, क्योंकि इस तीन से चार किलोमीटर के दायरे में जियो के एक भी टावर नहीं है.
जबकि, इस एरिया में उपभोक्ताओं की अच्छी-खासी संख्या है. उपभोक्ताओं ने बताया कि कंपनी से बात करने पर बताया गया कि जल्द ही टावर लगाये जा रहे हैं. लेकिन एक साल से अधिक समय हो गये हैं, अब तक कोई निदान नहीं किया गया.
कई बार टावर हो रहे गायब
कई बार मोबाइल से टावर ही गायब हो जा रहे हैं. बार-बार मोबाइल के स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉल का मैसेज शो करता है. हैंडसेट को ऑफ-ऑन करने के बाद किसी तरह टावर आ पाता है.

Next Article

Exit mobile version