माले नेता दीपंकर ने हेमंत से की मुलाकात
रांची : भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद व पूर्व विधायक विनोद सिंह ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. माले नेताओं ने श्री सोरेन को उप चुनाव में मिली जीत की बधाई दी. साथ ही वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव […]
रांची : भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद व पूर्व विधायक विनोद सिंह ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. माले नेताओं ने श्री सोरेन को उप चुनाव में मिली जीत की बधाई दी. साथ ही वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. इधर, गोमिया से विजयी झामुमो प्रत्याशी बबीता महतो ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री सोरेन ने उन्हें जीत की बधाई दी. मौके पर बबीता महतो के पति पूर्व विधायक योगेंद्र महतो के साथ उनके परिजन व समर्थक मौजूद थे.