23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सीपी सिंह ने कहा- आजसू ही क्यों, भाजपा को भी करनी चाहिए गठबंधन की समीक्षा

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आजसू एनडीए का बहुत बड़ा घटक नहीं है. आज हालत यह हो गयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से सभी घोटालेबाज एकसाथ जुट रहे हैं और गठबंधन बना रहे हैं. आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने भाजपा से गठबंधन की समीक्षा करने की […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आजसू एनडीए का बहुत बड़ा घटक नहीं है. आज हालत यह हो गयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से सभी घोटालेबाज एकसाथ जुट रहे हैं और गठबंधन बना रहे हैं. आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो ने भाजपा से गठबंधन की समीक्षा करने की बात की है. मुझे लगता है कि गठबंधन का घटक होने की वजह से सभी को समीक्षा का हक है. आजसू ही क्यों, भाजपा को भी गठबंधन की समीक्षा करनी चाहिए.

विकास ही भाजपा का इकलौता एजेंडा है : अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में हार और जीत होती है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास के फाॅर्मूले पर चलती है. विकास ही भाजपा का इकलौता एजेंडा है. जनता सर्वोपरि है. जनता ने कोर्ट से सजा मिलने की वजह से विधायकी गंवाने वाले व्यक्ति की पत्नियों को ही चुन कर भेजा है. गणतंत्र की सर्वोच्च शक्ति जनता के इस फैसले का भाजपा पूरा सम्मान करती है. पार्टी देश और राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य करती रहेगी. श्री सिंह ने केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था.
उन्होंने कहा : गत चार वर्षों में देश लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ा है. झारखंड का भी विकास हुआ है. केंद्र सरकार की योजनाओं से आम जनता को फायदा पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 28,000 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है. हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से गैस कनेक्शन पहुंचाने पर काम चल रहा है. मातृशक्ति को देश में पहचान देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने हर वर्ष 50 लाख गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए 6000 रुपये प्रतिमाह दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें