बिजली की खराब स्थिति से पेयजलापूर्ति भी बाधित
रांची : राजधानी में शनिवार को आयी 10 मिनट की आंधी व बारिश से एक बार फिर से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. मोरहाबादी, रातू रोड, हरमू रोड, अशोक नगर, डोरंडा, एचइसी, हटिया, मोरहाबादी, कोकर व आरएमसीएच फीडर में खराबी आ गयी. सात अलग-अलग जगहों पर पोल से तार गिर जाने के कारण बिजली बंद […]
रांची : राजधानी में शनिवार को आयी 10 मिनट की आंधी व बारिश से एक बार फिर से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. मोरहाबादी, रातू रोड, हरमू रोड, अशोक नगर, डोरंडा, एचइसी, हटिया, मोरहाबादी, कोकर व आरएमसीएच फीडर में खराबी आ गयी. सात अलग-अलग जगहों पर पोल से तार गिर जाने के कारण बिजली बंद कर दी गयी. मरम्मत में दो से तीन घंटे का समय लगा. उसके बाद भी कोकर, बूटी मोड़, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड व कांटाटोली समेत कई जगहों पर देर शाम तक बिजली नहीं आयी थी. इसके पहले आरएपीडीआरपी के कार्य के लिए पहाड़ी मंदिर फीडर और राजभवन सब स्टेशन को बंद रखा गया.
पूर्व में दिन के 12 से तीन बजे तक बिजली बंद रखने की घोषणा की गयी थी, लेकिन लोगों को शाम छह बजे के बाद ही बिजली मिली. इधर, बिजली की खराब स्थिति का असर पेयजलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ा. दिन के तीन बजे रूक्का पंपिंग प्लांट में बिजली बंद कर दी गयी. इससे पानी के फिल्टरेशन का काम ठप हो गया. शाम 5.30 बजे के बाद प्लांट में बिजली बहाल की गयी. इसके बाद फिल्टरेशन का काम शुरू हो सका. पंपिंग प्लांट में बिजली काटे जाने का असर पानी की आपूर्ति पर पड़ा. शहर के कई क्षेत्रों में बाधित और अनियमित आपूर्ति हुई.