परिजन बोले : बतायें, पुलिस हमारे लिए क्या कर सकती है पुलिस ने कहा : विकास कार्यों के लिए हर मांग पूरी करेंगे

रांची : बुंडू थाना के अति नक्सल प्रभावित गांव बारूहातू में विकास कार्य चलाने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने योजना तैयार की है. उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से गांव में विकास कार्य आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को एएसपी अभियान, बुंडू एसडीपीओ और बुंडू थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 4:43 AM

रांची : बुंडू थाना के अति नक्सल प्रभावित गांव बारूहातू में विकास कार्य चलाने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने योजना तैयार की है. उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से गांव में विकास कार्य आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को एएसपी अभियान, बुंडू एसडीपीओ और बुंडू थाना प्रभारी बारूहातू गांव पहुंचे. ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. पानी-बिजली की समस्या दूर करने के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन,

आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस की टीम नक्सली सुरेश मुंडा और गुलशन मुंडा के परिजनों से भी मिली. उनके परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि पुलिस उनके लिए क्या कर सकती है. इस पर पुलिस की ओर से कहा गया कि विकास कार्यों को लेकर आपकी जो भी डिमांड रहेगी, पुलिस उसे प्रशासन के सहयोग से पूरा करेगी. इसके बाद पुलिस की टीम स्कूल के बच्चों से भी मिली. लोगों के साथ खाना भी खाया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस यह काम गांव को नक्सल मुक्त बनाने के लिए कर रही है. इससे जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ेगा.

पुलिस ने विकास योजनाओं के बारे में जाना, समस्या दूर करने का आश्वासन दिया
बारूहातू गांव में पुलिस को मिली कई समस्याएं, चिह्नित कर रिपोर्ट भेजी
सड़क का अभाव : बुंडू से सारगमडी तक लगभग 10-12 किमी सड़क नहीं है. इसके अलावा रेड़ा मोड़ से दशम फॉल तक 11 किमी व बारूहातू में हेचांग टोला तक पथ निर्माण की जरूरत है.
पानी की स्थिति : बारूहातू गांव में कुएं सूख चुके हैं. गांव में कुल चार स्थानों पर डीप बोरिंग की आवश्यकता है.
वृद्धा पेंशन : सोमवारी देवी, सहचरी देवी, अग्नि देवी, विंदु और महेंद्र प्रमाणिक को वृद्धावस्था पेंशन की आवश्यकता है.
इंदिरा आवास : दुर्गा महली, अर्जुन पातर, कृष्णा मुंडा, आनंद महली, बुद्धु प्रमाणिक, लखन लोहरा, प्रमानंद प्रमाणिक और महेंद्र प्रमाणिक को इंदिरा आवास की आवश्यकता है.
कौशल विकास योजना का लाभ : गांव में लागो पातर, दिलेश्वर महली दोनों बीए पास हैं. दोनों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण मुहैया करा कर स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है.
सामुदायिक शौचालय : बारूहातू में सामुदायिक शौचालय नहीं है. गांव में शिव मंदिर के पास और बरगद पेड़ के नीचे सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है.
विद्यालय : बारूहातू में राजकीय मध्य विद्यालय है, जिसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में शौचालय नहीं है. इसलिए स्कूल में शौचालय की आवश्यकता है.
सामुदायिक भवन : गांव में सामुदायिक भवन नहीं है. गांव के गुरुवा प्रमाणिक के घर के पास सामुदायिक भवन बनायी जा सकती है.
चिकित्सा : इस गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन जनसंख्या को देखते हुए यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरूरी है.
थानेदारों को एसएसपी ने सौंपी है कई जिम्मेवारी
महीने के प्रथम सप्ताह में ऐसे गांव का चयन करें, जहां कम से कम दो उग्रवादी रहते हैं. वहां की विकास योजनाओं के संबंध में जानकारी एकत्र कर जिला प्रशासन के समन्वय से विकास कार्य को धरातल पर उतारें.
दूसरे सप्ताह में वैसे गांव का चयन करें, जहां दो या उससे अधिक आम नागरिकों की हत्या उग्रवादियों द्वारा की गयी है. वहां पर आवश्यक विकास योजनाओं की जानकारी लेकर प्रशासन के समन्वय से विकास कार्य करायें.
तीसरे व चौथे सप्ताह में ऐसे गांव चुनें, जहां संभावना है कि वहां के लोग नक्सली बन सकते हैं. ऐसे गांवों में विकास के कौन से कार्य किये जाने हैं, इसका पता लगायें़
हर सप्ताह चयनित गांवों में थाना प्रभारी, डीएसपी व एएसपी अभियान रात्रि विश्राम करें और समस्याओं की जानकारी लें.

Next Article

Exit mobile version