सुरक्षा में तैनात किये गये 150 जवान, छावनी में तब्दील रहा रिम्स परिसर
रांची : रिम्स में मरीज के परिजनों और नर्स के बीच विवाद के बाद रिम्स में सुरक्षा के मद्देनजर 150 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. जवानों ने नर्सों को अपने स्तर से काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नर्स बात मानने को तैयार नहीं हुई. रिम्स में बड़ी संख्या में पुलिस बल की […]
रांची : रिम्स में मरीज के परिजनों और नर्स के बीच विवाद के बाद रिम्स में सुरक्षा के मद्देनजर 150 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. जवानों ने नर्सों को अपने स्तर से काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नर्स बात मानने को तैयार नहीं हुई. रिम्स में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण पूरा रिम्स परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और सिटी एसपी ने आस-पास के थानेदारों को सुरक्षा व्यवस्था में रिम्स भेजा गया. डीएसपी रैंक के कुछ अफसर भी कैंप करते रहे. धीरे- धीरे ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी रिम्स पहुंचे और कैंप करते रहे. रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर कैंप कर रही है. विवाद खत्म होने के बाद धीरे- धीरे तैनात जवानों की संख्या में कमी की जायेगी.