रांची : अति नक्सल प्रभावित जिला खूंटी में पत्थलगड़ी की आड़ में विकास कार्य को प्रभावित करनेवाले लोगों पर अब सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए खूंटी जिले में अतिरिक्त 500 फोर्स की तैनाती की गयी है. इसमें रैपिड एक्शन पुलिस भी शामिल है. अत्याधुनिक हथियार, वज्र वाहन, अश्रु गैस, स्पेशल रबर बुलेट सहित अन्य उपकरणों से जवान लैस रहेंगे. अधिकारियों का मानना है कि पत्थलगड़ी लंबे समय से की जा रही है. परंपरागत पत्थलगड़ी में बुराई नहीं है. लेकिन मौजूदा पत्थलगड़ी की आड़ में कुछ स्वार्थी लोग विकास कार्य को प्रभावित कर रहे हैं. वे भोले-भाले आदिवासियों को डरा-धमकाकर जबरन पत्थलगड़ी में शामिल करा रहे हैं.
पत्थलगड़ी में शामिल नहीं होने पर उन्हें आर्थिक दंड भी दिया जाता है. जबकि अधिकांश लोगों को तो पता भी नहीं है कि पत्थलगड़ी होता क्या है. ऐसे स्वार्थी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. ताकि आमजनों को विकास कार्य के जरिये फायदा पहुंचाया जा सके.