रांची : छुट्टी के लिए देना होगा अब ऑनलाइन आवेदन

रांची : राज्यकर्मियों को अब छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. मुफस्सिल तक में यह व्यवस्था की जा रही है. अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को छोड़ कर राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मियों के लिए यह सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव केके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 7:57 AM
रांची : राज्यकर्मियों को अब छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. मुफस्सिल तक में यह व्यवस्था की जा रही है. अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को छोड़ कर राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मियों के लिए यह सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने सारे प्रधान सचिव, सचिव, आयुक्त व उपायुक्तों को इस बाबत पत्र लिखा है.
उनसे कहा गया है कि सभी कर्मियों से उपार्जित अवकाश के लिए अनिवार्य रूप से अॉनलाइन आवेदन करायें. स्वीकृति भी अॉनलाइन ही देें. अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यह काम किया जाये. सभी कर्मियों का प्रोफाइल अॉनलाइन किया जाये. प्रोफाइल सही होने पर ही अवकाश के लिए आवेदन दें. सूचना नहीं हो, तो उसे अपडेट करें. इस कार्य में तकनीकी सहयोग लें
.
यह भी बताया गया है कि अराजपत्रित कर्मियों के अवकाश लेखा की गणना वित्त विभाग द्वारा की जाती है, जबकि राजपत्रित अधिकारियों के अवकाश की लेखा की गणना महालेखाकार के माध्यम से होती है. ऐसे में दोनों के अवकाश के लिए आवेदन देने हेतु अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version