रांची : पूरे कोल इंडिया में नौ अगस्त से आंदोलन करेगा आइएमडब्ल्यूएफ

रांची : दिल्ली में हुई इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन (आइएमडब्ल्यूएफ) ने तय किया है कि नौ अगस्त से पूरे कोल इंडिया में आंदोलन चलाया जायेगा. एटक से संबद्ध यूनियन ने तय किया है कि कोयला उद्योग को ठेका प्रथा से मुक्त कराने के साथ-साथ संगठित और असंगठित मजदूरों के मुद्दे को भी आंदोलन में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 8:10 AM
रांची : दिल्ली में हुई इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन (आइएमडब्ल्यूएफ) ने तय किया है कि नौ अगस्त से पूरे कोल इंडिया में आंदोलन चलाया जायेगा. एटक से संबद्ध यूनियन ने तय किया है कि कोयला उद्योग को ठेका प्रथा से मुक्त कराने के साथ-साथ संगठित और असंगठित मजदूरों के मुद्दे को भी आंदोलन में शामिल किया जायेगा.
दिल्ली में हुई बैठक में मजदूर यूनियनों की एकता जारी रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही मिल कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति बनी. बैठक में हिस्सा लेने गये झारखंड के लखन लाल महतो ने बताया कि बैठक कोल इंडिया के कर्मियों की समस्या पर भी विचार किया गया.
इसमें श्रम कानून में बदलाव, कॉमर्शियल माइनिंग की स्थिति, अनुकंपा और भूमि अधिग्रहण वाली नौकरी में होने वाली परेशानी के साथ-साथ स्टैगर्ड होली डे के मुद्दे पर भी विचार हुई. फेडरेशन ने तय किया है कि पूरे देश में जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा. एटक कोल इंडिया के स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में भी तब तक हिस्सा नहीं लेगा, जब तक कमेटी में सदस्यों की संख्या पर पुनर्विचार नहीं किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version