लाउडस्पीकर से घोषणा : कांटाटोली में आज से टूटेंगे भवन, विरोध के लिए रैयतों ने कसी कमर

आपत्ति है, तो प्रशासन से करें अपील सरकार के रवैये पर रैयतों का गुस्सा सातवें आसमान पर रैयतों ने कहा : अंजाम चाहे जो भी हो, हम अभियान का पुरजाेर विरोध करेंगे रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के निर्माण में रोड़ा बने 22 से अधिक भवनों को सोमवार से तोड़ा जायेगा. रविवार को इस सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 8:23 AM
आपत्ति है, तो प्रशासन से करें अपील
सरकार के रवैये पर रैयतों का गुस्सा सातवें आसमान पर
रैयतों ने कहा : अंजाम चाहे जो भी हो, हम अभियान का पुरजाेर विरोध करेंगे
रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के निर्माण में रोड़ा बने 22 से अधिक भवनों को सोमवार से तोड़ा जायेगा. रविवार को इस सड़क के भवन मालिकों को लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गयी कि वे इस कार्य में किसी प्रकार की बाधा न डालें. अगर उन्हें मुआवजा या किसी बात को लेकर आपत्ति है, तो वे जिला प्रशासन के यहां जाकर अपील कर सकते हैं.
इधर, रविवार के अनाउंसमेंट के बाद रैयतों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. रैयतों ने कहा कि एक तो सरकार हमारी जमीन ले रही है और ऊपर से हमसे ठीक ढंग से बात नहीं की जा रही है. एक तरफा आदेश निकाला जा रहा है. क्या ये लोकतांत्रिक सरकार है? लोगों ने कहा कि अगर सोमवार से तोड़ने का अभियान शुरू किया गया, तो इसका विरोध किया जायेगा. चाहे इसका अंजाम जो हो.
रैयतों को एसडीओ कोर्ट से भी जारी किया गया नोटिस
सोमवार को अभियान में कोई बाधा न डाले, इसके लिए स्थानीय थाना द्वारा एसडीओ कोर्ट से जारी किया गया. नोटिस रविवार को रैयतों को दिया गया. जारी नोटिस में धारा 107 के तहत रैयतों व दुकानदारों से कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आप शांति भंग करेंगे. इसलिए सोमवार दिन के 10.30 बजे आप रैयत एसडीओ कोर्ट में आकर हाजिर हों.

Next Article

Exit mobile version