तिल-तिल कर मर रहे मरीज, सरकार को चिंता नहीं : झाविमो
रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रिम्स में लगभग डेढ़ दर्जन मरीजों की हुई मौत की जिम्मेदार रघुवर सरकार है. इलाज के अभाव में गरीब मरीज तिल-तिल कर मर रहे हैं, लेकिन सरकार को चिंता नहीं है. ऐसे हालात में भी पांच किलोमीटर दूर रिम्स जाकर लोगों को देखना […]
रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रिम्स में लगभग डेढ़ दर्जन मरीजों की हुई मौत की जिम्मेदार रघुवर सरकार है. इलाज के अभाव में गरीब मरीज तिल-तिल कर मर रहे हैं, लेकिन सरकार को चिंता नहीं है.
ऐसे हालात में भी पांच किलोमीटर दूर रिम्स जाकर लोगों को देखना मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. यही भाजपा का चरित्र है. मुख्यमंत्री को नैतिकता के नाते तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. झाविमो प्रवक्ता ने कहा किशनिवार सुबह से ही नर्स और डॉक्टर हड़ताल पर चले गये, रात तक यहां राजनीति का अखाड़ा बना रहा, पर सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया.
सरकार सभी मृत मरीजों के परिजनों को तत्काल 10–10 लाख मुआवजा दे. श्री सिंह ने कहा कि कोई विधायक या दल तोड़ना हो, तब भाजपा की तेजी देखते बनती है, पूरा कुनबा दिल्ली पहुंच जाता है. लेकिन, चंद मिनट की दूरी पर रिम्स में लोग मर रहे हैं, इसकी चिंता किसी को नहीं है.