9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जस्टिस प्रसाद का शव रांची पहुंचा, अंत्येष्टि आज, सुबह 8.30 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

रांची : राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व मणिपुर हाइकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राकेश रंजन प्रसाद का पार्थिव शरीर विमान से सोमवार को दोपहर सवा दो बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश, राज्य सरकार के अधिकारी व राज्य मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित […]

रांची : राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व मणिपुर हाइकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राकेश रंजन प्रसाद का पार्थिव शरीर विमान से सोमवार को दोपहर सवा दो बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा.
एयरपोर्ट पर झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश, राज्य सरकार के अधिकारी व राज्य मानवाधिकार आयोग के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तीन जून को दोपहर में दिल्ली के एम्स में इलाज के दाैरान पूर्व चीफ जस्टिस प्रसाद का निधन हो गया था. इधर, एयरपोर्ट से फूलों से सजी गाड़ी से पार्थिव शरीर अशोक नगर रोड नंबर-एक स्थित आवास संख्या- बी/71 पर लाया गया. तिरंगे में लिपटा हुआ उनका शव अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा गया.
यहां श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा रहा. श्रद्धांजलि देनेवालों में झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस एबी सिंह, जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस कैलाश प्रसाद देव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
सुबह 8.30 बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा
झारखंड हाइकोर्ट के प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार ने बताया कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि रांची में होगी. पांच जून को सुबह 8.30 बजे मुक्तिधाम के लिए अंतिम यात्रा शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि बिहार के भागलपुर निवासी मणिपुर हाइकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस आरआर प्रसाद का जन्म एक जुलाई 1955 को हुआ था. 1980 में उन्होंने वकालत शुरू की. वर्ष 1991 में वरीय न्यायिक सेवा में उन्होंने योगदान दिया.
विभिन्न पदों पर रहने के बाद वे नाै फरवरी 2006 को झारखंड हाइकोर्ट के जज बनाये गये थे. बाद में उनका तबादला मणिपुर हाइकोर्ट हुआ था, जहां उन्हें चीफ जस्टिस बनाया गया. चीफ जस्टिस के पद से 30 जून 2017 को सेवानिवृत्त हुए. राज्य सरकार ने रिटायर्ड चीफ जस्टिस प्रसाद को राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें