Advertisement
रांची : जनवरी 2019 तक चालू हो सकेगी शिवपुर-टोरी लाइन
रांची : बहुप्रतिक्षित शिवपुर-टोरी लाइन जनवरी 2019 में शुरू हो सकती है. अभी यह लाइन टोरी से बालूमाथ तक कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए शुरू हुई है. बालूमाथ में दो साइडिंग सीसीएल को मिला है. इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी राशि सीसीएल दे रहा है. इस पर करीब 2400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. […]
रांची : बहुप्रतिक्षित शिवपुर-टोरी लाइन जनवरी 2019 में शुरू हो सकती है. अभी यह लाइन टोरी से बालूमाथ तक कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए शुरू हुई है.
बालूमाथ में दो साइडिंग सीसीएल को मिला है. इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी राशि सीसीएल दे रहा है. इस पर करीब 2400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस लाइन के शुरू होने से सीसीएल मगध और आम्रपाली परियोजना से उत्पादन बढ़ा सकता है.
सीसीएल इसी परियोजना को अपना भविष्य मान रहा है. जिस हिसाब से बिजली की मांग बढ़ रही है, उससे सीसीएल के ग्राहक भी बढ़ रहे हैं. अभी रोड से ही ट्रांसपोर्टिंग हो रहा है. इस रेलवे ट्रैक में बुकरू तक ट्रायल रन हो चुका है. इसके बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद सीसीएल को है.
आठ साइडिंग मिल चुका है सीसीएल को : सीसीएल को बुकरू तक लाइन शुरू हो जाने से आठ साइडिंग मिल चुका है. इसमें बालूमाथ रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन एक रैक कोयले का उठाव हो रहा है. इससे तीन रैक प्रतिदिन कोयला उठाव की संभावना है. फुलवरिया के दो साइडिंग के अधिसूचित होने के बाद यहां से सितंबर-अक्तूबर तक कोयला उठाव शुरू होने की संभावना है.
दक्षिण के राज्यों को भेजा जायेगा कोयला 3 अभी मगध-आम्रपाली का कोयला उत्तर प्रदेश और झारखंड के तापघरों को दिया जा रहा है. रेलवे लाइन शुरू हो जाने से यह कोयला दक्षिण के राज्यों को भेजा जायेगा. सीसीएल प्रबंधन का मानना है कि अक्तूबर-नवंबर तक यहां का कोयला दक्षिण के राज्यों को भेजा जाने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement