Advertisement
रांची : दक्षिण रेलवे कॉलोनी में तीन माह से पानी की किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन
रांची : दक्षिण रेलवे कॉलोनी के लोग पिछले तीन माह से पेयजल के लिए परेशान हैं. लोगों का कहना है कि तीन-चार दिन बीच कर पानी की आपूर्ति की जाती है. वह भी महज 10 से 15 मिनट के लिए. न खाना बनाने के लिए पानी मिल रहा है, न ही नहाने के लिए. कॉलोनी […]
रांची : दक्षिण रेलवे कॉलोनी के लोग पिछले तीन माह से पेयजल के लिए परेशान हैं. लोगों का कहना है कि तीन-चार दिन बीच कर पानी की आपूर्ति की जाती है.
वह भी महज 10 से 15 मिनट के लिए. न खाना बनाने के लिए पानी मिल रहा है, न ही नहाने के लिए. कॉलोनी के अधिकतर चापाकल खराब हैं. रेलवे की ओर से पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. दूसरी ओर रेलवे की ऑफिसर्स कॉलाेनी में पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की जा रही है. इससे नाराज लोगों ने सोमवार को आइओडब्ल्यू ऑफिस का घेराव किया था.
घेराव कर रहे लोगों ने तत्काल पानी की आपूर्ति करने की मांग की और रेलवे के वरीय अधिकारियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. उनका कहना है कि जब तक पानी की समस्या है, तब तक रेलवे बैगन से पानी उपलब्ध कराया जाये. इसके अलावा हटिया पाइपलाइन योजना पर तेज गति से काम किया जाये, ताकि इसका स्थायी समाधान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement