Advertisement
सेविकाओं को कार्यमुक्त करने की कार्रवाई शुरू
रांची. आंदोलन में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश समाज कल्याण विभाग ने दिया है. विभाग ने कहा है कि सेविकाओं को चिह्नित कर उन्हें कार्यमुक्त करें. इसी क्रम में रांची जिला में सेविकाओं पर कार्रवाई करते हुए दो सेविकाओं को चिह्नित कर लिया गया है. उन्हें जल्द ही कार्यमुक्त कर दिया […]
रांची. आंदोलन में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश समाज कल्याण विभाग ने दिया है. विभाग ने कहा है कि सेविकाओं को चिह्नित कर उन्हें कार्यमुक्त करें. इसी क्रम में रांची जिला में सेविकाओं पर कार्रवाई करते हुए दो सेविकाओं को चिह्नित कर लिया गया है.
उन्हें जल्द ही कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. जिन दो सेविकाओं को चिह्नित किया गया है उनमें सरिता मिंज व जोशीला तिर्की का नाम शामिल है. दोनों सेविका रातू प्रखंड की हैं. विभाग ने सख्त आदेश दिया है कि हड़ताल का नेतृत्व कर रही सेविकाओं को चिह्नित कर कार्रवाई करें. उल्लेखनीय है कि विगत एक माह से आंगनबाड़ी सेविका हड़ताल पर हैं.
हड़ताल पर होने की वजह से पोषाहार वितरण में बाधा उत्पन्न हो रही है. अन्य सेवाएं भी पूरी तरह से बाधित हैं. रांची जिले से लगभग 1305 सेविकाएं हड़ताल पर हैं. रांची जिले से रातू, नगड़ी, कांके, मांडर, बुढ़मू, सिल्ली व रांची सदर की आंगनबाड़ी सेविकाएं हड़ताल पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement