रांची : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग के सचिव विनय चौबे के साथ वार्ता हुई. वार्ता में सरकार ने दिसंबर 2018 तक मानदेय बढ़ोतरी करने का समय मांगा. इसे यूनियन ने नकार दिया.
यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने कहा कि वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन जारी रहेगा. नौ जून को झारखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. मालूम हाे कि आंगनबाड़ी सेविकाएं 30 दिनों से राजभवन के सामने धरना दे रही हैं.
मंगलवार को प्रदेश संयोजक रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया. मानदेय के संबंध में उनको बताया गया कि बिहार, प. बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश से प्रतिवेदन मांगा गया है.
यात्रा भत्ता की स्वीकृति के लिए विचार किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार ने सभी मुद्दों पर लिखित जानकारी दी. इस मौके पर वीणा सिन्हा, पंपा मल्लाह, सहनारा खातून, सुमन कुमारी, पुष्पा महतो, राखी देवी, नासीर खान आदि मौजूद थे.