ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की काउंसेलिंग आठ को
रांची/रायगढ़ : ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ साइंसेस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन व विवि में प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट, कैंपस, फैकल्टी, लैब एवं […]
रांची/रायगढ़ : ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ साइंसेस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन व विवि में प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट, कैंपस, फैकल्टी, लैब एवं हॉस्टल संबंधी जानकारी देने के लिए विवि द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं इन्फोर्मेशन सेशन का आयोजन आठ जून 2018 को रांची में किया जा रहा है. एचबी रोड स्थित होटल आर्या में इस सेशन का आयोजन सुबह दस बजे से बारह बजे तक किया जायेगा. विवि में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी व उनके अभिभावक इसमें भाग ले सकते हैं.
कैरियर काउंसेलिंग एवं इन्फोर्मेशन सेशन में भाग लेने के लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं देना होगा. इस वर्ष ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक, एमटेक एवं पीएचडी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में बीबीए, एमबीए एवं पीएचडी तथा स्कूल ऑफ साइंसेस में बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है.
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ आरडी पाटीदार ने बताया कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का आरंभ से ही यह प्रयास है कि विवि में विभिन्न विषयों से संबंधित विद्यार्थियों एव शिक्षकों को अध्ययन के लिए अधिक से अधिक उपयोगी एवं अपग्रेडेड जानकारी उपलब्ध करायी जाये.