रांची : ओटीए का बहिष्कार 25 से, हड़ताल 12 जुलाई से

रांची : एक जनवरी 2017 से वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ का अांदोलन जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला कार्यालयों में धरना दिया गया. निर्णय लिया गया कि 12 जून को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में धरना दिया जायेगा. साथ ही 25 जून से 17 जुलाई तक सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:46 AM
रांची : एक जनवरी 2017 से वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ का अांदोलन जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला कार्यालयों में धरना दिया गया. निर्णय लिया गया कि 12 जून को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में धरना दिया जायेगा. साथ ही 25 जून से 17 जुलाई तक सभी कार्यस्थलों पर ओटीए (ओवर टाइम एलाउंस) का बहिष्कार किया जायेगा.
इसके तहत दिन के 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक का ही कार्य करने एवं 12 व 13 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गयी. मालूम हाे कि कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण एक जनवरी 2017 से लंबित है और खाद्य मंत्रालय भारत सरकार व भारतीय खाद्य निगम वेतन पुनरीक्षण के लिए कदम नहीं उठा रहा है. धरना को गोपालजी प्रसाद के अलावा हरगोविंद रजक, अजीत कुमार दुबे ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version