रांची : जस्टिस प्रसाद पंचतत्व में हुए विलीन, पत्नी ने दी मुखाग्नि

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, उमड़े लोग रांची : मणिपुर हाइकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस व राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष आरआर प्रसाद मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हरमू स्थित मुक्तिधाम में किया गया. रोते हुए पत्नी कल्पना प्रसाद ने अपने पति पूर्व चीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:21 AM
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, उमड़े लोग
रांची : मणिपुर हाइकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस व राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष आरआर प्रसाद मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हरमू स्थित मुक्तिधाम में किया गया.
रोते हुए पत्नी कल्पना प्रसाद ने अपने पति पूर्व चीफ जस्टिस आरआर प्रसाद को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने के बाद कल्पना प्रसाद फफक-फफक कर रोने लगीं. यह दृश्य देख कर मुक्तिधाम में उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गये.
अंतिम संस्कार के समय मुक्तिधाम खचाखच भरा हुआ था. काफी संख्या में महिलाएं भी मुक्तिधाम पहुंची हुई थीं. इससे पूर्व अशोक नगर रोड नंबर-एक स्थित आवास से लगभग 9.35 बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई. जैप के जवानों ने तिरंंगे में लिपटे हुए आरआर प्रसाद के शव को कंधे पर उठाया. फूलों से सजे वाहन में रखा. वहां से हरमू मुक्तिधाम के लिए यात्रा रवाना हुई.
यात्रा में झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस एबी सिंह, जस्टिस केपी देव, जस्टिस राजेश कुमार, महाधिवक्ता अजीत कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, कार्मिक सचिव केके खंडेलवाल, प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार, एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप, हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता, हाइकोर्ट कर्मियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे.
मुक्तिधाम में जैप के जवानों ने मातमी बिगुल बजाया. जस्टिस आरआर प्रसाद को राजकीय सम्मान के साथ राइफल से हवा में 21 फायर कर शोक सलामी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version