रांची स्मार्ट सिटी: अरबन सिविक टावर का निर्माण कार्य शुरू, जानें खास बातें

रांची : एचइसी के धुर्वा इलाके में बन रहे रांची स्मार्ट सिटी में अरबन सिविक टावर के निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन हुआ. इसके बाद से यहां काम भी शुरू करा दिया गया है. करीब 191 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से अरबन सिविक टावर का निर्माण कराया जायेगा. इसे जुडको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:36 AM
रांची : एचइसी के धुर्वा इलाके में बन रहे रांची स्मार्ट सिटी में अरबन सिविक टावर के निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन हुआ. इसके बाद से यहां काम भी शुरू करा दिया गया है.
करीब 191 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से अरबन सिविक टावर का निर्माण कराया जायेगा. इसे जुडको के माध्यम से बनवाया जा रहा है. शापुरजी पालोनजी को इसके निर्माण का जिम्मा दिया गया है. टावर निर्माण के लिए दो साल का समय तय किया गया है.
इस टावर में बड़े कॉरपोरेट घरानों के दफ्तर के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराया जायेगा. जुडको सहित अन्य एजेंसियों के दफ्तर भी इसमें चलेंगे. टावर के अंदर एक साथ सैकड़ों मल्टी ब्रांड कंपनियों की दुकानें लग पायेंगी.
हर तल्ले पर फूड कोर्ट और कैफेटेरिया के लिए विशेष प्रावधान किया जायेगा. भूमि पूजा के दौरान जुडको के डीजीएम इंचार्ज पीके सिंह के साथ रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड व शापुरजी-पालोनजी कंपनी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
खास बातें
जी प्लस 15 भवन के निर्माण में खर्च होंगे करीब 191.74 करोड़
दो साल में होना है इसका निर्माण कुल बिल्ट अप एरिया 4.9 लाख वर्ग फीट होगा
दो बेसमेंट पार्किंग होंगे, ग्राउंड से सेकेंड फ्लोर तक होंगी दुकानें और फूड कोर्ट
बाकी 13 तल्ला भवन में सरकारी और काॅरपोरेट दफ्तर होंगे

Next Article

Exit mobile version