Loading election data...

जून से ही मिलेगा उपभोक्ताओं को सब्सिडी के साथ बिजली का बिल, जानें किसका कितना बढ़ेगा बिल

रांची : राज्य सरकार ने बिजली की नयी टैरिफ पर सब्सिडी देने का संकल्प जारी कर दिया है. यानी अब जून से ही उपभोक्ताओं को नये टैरिफ के अनुरूप बिजली बिल मिलेगा और उसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का जिक्र भी होगा. सब्सिडी की राशि घटाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करना होगा. बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 7:02 AM

रांची : राज्य सरकार ने बिजली की नयी टैरिफ पर सब्सिडी देने का संकल्प जारी कर दिया है. यानी अब जून से ही उपभोक्ताओं को नये टैरिफ के अनुरूप बिजली बिल मिलेगा और उसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का जिक्र भी होगा. सब्सिडी की राशि घटाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करना होगा. बिल में ही यह लिखा होगा कि उपभोक्ता को कितने रुपये अदा करने हैं. ऊर्जा विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है. सरकार ने विद्युत नियामक आयोग की ओर से निर्धारित बिजली के नये टैरिफ पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का फैसला तीन मई को हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया था.

लेकिन अाचार संहिता लागू होने की वजह से इसे लागू नहीं किया गया. अब इसे जारी कर दिया गया है. सब्सिडी लागू होने के बाद बिजली के बिल में मामूली वृद्धि होगी. शहरों में 25 से 65 पैसे तक और गांवों में 15 पैसे प्रति यूनिट तक अधिक राशि बिजली बिल के रूप में देनी होगी. ग्रामीण क्षेत्र में 200 यूनिट से अधिक बिजली खर्च पर पांच पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि होगी.

43 प्रतिशत तक वृद्धि हुई थी नये टैरिफ में : सरकार पहले बिजली बोर्ड को रिसोर्स गैप के नाम पर राशि उपलब्ध कराती थी. सरकार ने 2014-15 में बिजली वितरण निगम को 2106 करोड़, 2015-16 में 900 करोड़ और 2017-18 में 2500 करोड़ रिसोर्स गैप मद में दिया है. लेकिन, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिसोर्स गैप के बदले सब्सिडी देने का फैसला किया. इधर, नियामक आयोग द्वारा निर्धारित नये टैरिफ से राज्य में बिजली की दर में 43 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी थी. इसके बाद सरकार ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का निर्णय लिया. इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

सब्सिडी के बाद किसका कितना बढ़ेगा बिजली बिल

श्रेणी खपत(यूनिट) वर्तमान दर नयी दर(प्रति यूनिट) सब्सिडी दर प्रभावी दर बोझ

डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 0-100 1.25 4.40 3.00 1.40 0.15

डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 0-200 1.60 4.75 3.00 1.75 0.15

डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 200 से अधिक 1.70 4.75 3.00 1.75 0.05

डोमेस्टिक अरबन 0-200 यूनिट 3.00 5.50 2.20 3.25 0.25

डोमेस्टिक अरबन 201-500 यूनिट 3.60 5.50 1.50 4.00 0.40

डोमेस्टिक अरबन 500 -800 यूनिट 3.60 5.50 1.25 4.25 0.65

डोमेस्टिक अरबन 800 यूनिट से अधिक 3.60 5.50 0.50 5.00 1.40

डोमेस्टिक एचटी (अपार्टमेंट या कॉलोनी) सभी यूनिट में 3.50 5.25 1.25 4.00 0.50

कॉमर्शियल रूरल 0-100 2.20 5.25 3.00 2.25 0.05

कॉमर्शियल रूरल 100 यूनिट से अधिक 2.25 5.25 2.75 2.50 0.25

कृषि और सिंचाई सरकारी — 0.70 5.00 4.30 0.70 0.00

कृषि और सिंचाई निजी — 1.20 5.00 3.80 1.20 0.00

स्ट्रीट लाइट मीटर्ड — 5.25 6.00 0.75 5.25 0.00

कोट

नया बिल सब्सिडी के साथ : एमडी

सब्सिडी लागू हो गया है. मई माह से ही नये टैरिफ व सब्सिडीयुक्त बिल भेजा जायेगा. सॉफ्टवेयर में नये टैरिफ के अनुरूप परिवर्तन हो रहा है. चार से पांच दिनों में उपभोक्ताओं को नये टैरिफ के साथ बिजली बिल दिया जायेगा. इसमें सब्सिडी कितनी दी जा रही है और उपभोक्ता को कुल कितना भुगतान करना है, इसका स्पष्ट जिक्र होगा.

राहुल पुरवार, एमडी, झारखंड बिजली वितरण निगम

Next Article

Exit mobile version