झारखंड : बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, डीके तिवारी बने विकास आयुक्‍त

रांची : झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. पूर्व में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव डीके तिवारी को झारखंड का विकास आयुक्‍त बनाया गया है. श्री तिवारी अगले आदेश तक मुख्‍य स्‍थानिक आयुक्‍त, झारखंड भवन, नयी दिल्‍ली के अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे. वहीं वन, पर्यावरण और जलवायु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:20 PM

रांची : झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. पूर्व में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव डीके तिवारी को झारखंड का विकास आयुक्‍त बनाया गया है. श्री तिवारी अगले आदेश तक मुख्‍य स्‍थानिक आयुक्‍त, झारखंड भवन, नयी दिल्‍ली के अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे.

वहीं वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी को झारखंड राजस्‍व पर्षद का सदस्‍य बनाया गया है. श्री चतुर्वेदी अगले आदेश तक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्‍य सचिव के अतिरिक्‍त प्रभार पर भी रहेंगे.

नाम – पहले कहां थे – अब कहां

अरूण कुमार सिंह – अपर मुख्‍य सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग – अपर मुख्‍य सचिव, जल संसाधन विभाग.

आलोक गोयल – सदस्‍य, राज्‍य वित्त आयोग – विशेष कार्य पदाधिकारी, झारखंड भवन, दिल्‍ली.

राजीव अरूण एक्‍का – प्रमण्‍डलीय आयुक्‍त, पलामू – सचिव, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग.

अजय कुमार सिंह – सचिव, उच्‍च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास – सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग. अतिरिक्‍त, प्रबंध निदेशक, JUIDCO.

हिमानी पाण्‍डे – सचिव कल्‍याण विभाग – अतिरिक्‍त प्रभार, उद्योग विभाग.

ब्रजमोहन कुमार – प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्‍य आवास बोर्ड – प्रशासक, सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर. अतिरिक्‍त प्रभार प्रबंध निदेशक झारखंड राज्‍य आवास बोर्ड.

विनय कुमार चौबे – सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग – अतिरिक्‍त प्रभार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं सचिव, सूचना प्राद्योगिकी एवं ई गवर्नेन्‍स विभाग, झारखंड.

सुरेंद्र कुमार – विशेष सचिव, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग – अतिरिक्‍त प्रभार, सचिव, राजस्‍व पर्षद एवं परीक्षा नियंत्रक, झारखंड संयुक्‍त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद एवं सचिव, राजस्‍व पर्षद एवं विशेष सचिव ऊर्जा विभाग, झारखंड.

शुभ्रा वर्मा – विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग – परियोजना निदेशक, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी. अतिरिक्‍त प्रभार, विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड.

भगवान दास – विशेष सचिव, गृह, कारा, एवं आपदा प्रबंधन विभाग – नागरिक सुरक्षा आयुक्‍त.

श्रवण साय – उपायुक्‍त, गुमला – निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड. अतिरिक्‍त प्रभार, प्रशासक, झारखंड राज्‍य सहकारिता बैंक लि., रांची.

विजय कुमार – निबंधक, सहयोग समितियां – प्रमण्‍डलीय आयुक्‍त, सिंहभूम (कोल्‍हान), चाईबासा.

मनोज कुमार झा – निदेशक, भविष्‍य निधि निदेशालय – प्रमण्‍डलीय आयुक्‍त, पलामू प्रमण्‍डल.

राजेश कुमार शर्मा – निदेशक, राज्‍य शहरी विकास एजेंसी – सचिव, उच्‍च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग. अतिरिक्‍त प्रभार, निदेशक, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, झारखंड एवं निदेशक राज्‍य शहरी विकास एजेंसी.

अबुबक्कर सिद्दीकी – खान आयुक्‍त – सचिव, खान एवं भूतत्‍व विभाग. अतिरिक्‍त प्रभार, खान आयुक्‍त, झारखंड एवं सीएमडी जेएसएमडीसी.

विप्रा भाल – निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा, झारखंड – श्रम आयुक्‍त, झारखंड. अतिरिक्‍त प्रभार, अपर सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग.

उमाशंकर सिंह – श्रम आयुक्‍त, झारखंड – निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा, झारखंड, अतिरिक्‍त प्रभार, परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान.

आकांक्षा रंजन – उप विकास आयुक्‍त, सरायकेला खरसावां – निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखंड.

जिशान कमर – उप विकास आयुक्‍त, चतरा – निदेशक, खान, झारखंड.

शशि रंजन – उप विकास आयुक्‍त, दुमका – जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्‍त, गुमला.

चितरंजन कुमार – नवप्रोन्‍नत, निदेशक, पशुपालन, झारखंड, निदेशक, भविष्‍य निधि निदेशालय.

Next Article

Exit mobile version