छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार
कांके: कांके थाना पुलिस ने बोड़ेया चौक निवासी रामलखन महतो के पुत्र नवनीत कुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. उसे शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा. नवनीत की अरसंडे कुमार बाग रोड में गेटवे मोबाइल नामक दुकान है. उसके खिलाफ रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर की एक छात्रा ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
कांके: कांके थाना पुलिस ने बोड़ेया चौक निवासी रामलखन महतो के पुत्र नवनीत कुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. उसे शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा. नवनीत की अरसंडे कुमार बाग रोड में गेटवे मोबाइल नामक दुकान है.
उसके खिलाफ रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर की एक छात्रा ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने मेरे दो मोबाइल नंबर पर पिछले दो माह से लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है. उसने फेसबुक पर मेरे नाम से फरजी एकाउंट खोल कर उसमें मेरी कई अश्लील फोटो को अपलोड कर दिया है. इस संबंध में कांके थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर हाजत में रखा गया है.