रांची : सरयू राय ने मुख्य सचिव से अन्न कोष बनाने को कहा

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को पत्र लिख कर उनसे सभी प्रखंडों में अन्न कोष (ग्रेन बैंक) बनाने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है. श्री राय ने लिखा कि इन दिनों किसी के भूख से मरने की खबर आती है, तो विभाग को निशाना बनाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 6:44 AM

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को पत्र लिख कर उनसे सभी प्रखंडों में अन्न कोष (ग्रेन बैंक) बनाने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है. श्री राय ने लिखा कि इन दिनों किसी के भूख से मरने की खबर आती है, तो विभाग को निशाना बनाते हुए अारोप लगाये जाते हैं.

जबकि विभाग खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में सिर्फ उन्हीं को अनाज उपलब्ध कराता है, जिनके पास राशन कार्ड है.हालांकि राशन कार्ड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी विभाग की ही है. पर अधिनियम के अनुरूप योग्य लोगों को ही यह कार्ड दिया जा सकता है.

जो राशन कार्ड प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं या जिन्हें राशन कार्ड नहीं दिया जा सकता है, ऐसे लोगों की यदि अनाज की कमी के कारण भूख से मौत होती है, तो इस संबंध में कोई कार्रवाई विभाग के दायरे से बाहर है. इसलिए सरकार विशेष परिस्थिति के लिए कोई विशेष व्यवस्था कर सकती है. इसके लिए सभी प्रखंडों में 10-10 क्विंटल वाले अन्न कोष की स्थापना करना बेहतर होगा.

Next Article

Exit mobile version