14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भूख के कारण और रिम्स में हुई मौतों की जांच के लिए आयोग का गठन करे सरकार : हेमंत सोरेन

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा रघुवर जनता के नहीं अमित शाह के चुने हुए नेता रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन कहा कि राज्य में भूख के कारण और रिम्स में हुई मौतों की जांच के लिए राज्य सरकार आयोग का गठन करे. साथ ही जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ […]

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा रघुवर जनता के नहीं अमित शाह के चुने हुए नेता
रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन कहा कि राज्य में भूख के कारण और रिम्स में हुई मौतों की जांच के लिए राज्य सरकार आयोग का गठन करे. साथ ही जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिदिन सौभाग्य, उजाला, उज्ज्वला और इंद्रधनुष योजनाओं पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी और हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं और बच्चों भूख से मर रहे हैं. मुख्यमंत्री सत्ता सुख में मस्त हैं.
श्री सोरेन ने कहा कि धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, सिमडेगा, चतरा, पलामू, गढ़वा आदि जिलों में लगातार भूख से बच्चों और महिलाओं की मौत की खबर आ रही है. मुख्यमंत्री ने न सिर्फ झारखंड को पूरी दुनिया में बदनाम किया, बल्कि राजनीति को भी बदनाम किया है. समझ में नहीं आता है कि मुख्यमंत्री किस दुनिया में जी रहे हैं.
लिट्टीपाड़ा से लेकर गोमिया तक जनता के करारे तमाचे इनके गाल पर पड़े हैं, लेकिन ये राज्य को भूख और गरीबी से मुक्त बनाने के बजाये झामुमो मुक्त झारखंड की राग अलाप रहे हैं. रघुवर दास जनता के द्वारा चुने गये नहीं, अमित शाह द्वारा चुने गये मुख्यमंत्री हैं.
झारखंड को लूट कर दिल्ली व गुजरात में बैठे आकाओं का खजाना भरना ही इनका मुख्य काम है. तीन दिनों में रिम्स में 28 लोग इलाज के बिना मौत हो गयी, पूरी सरकार सोयी रही. लोग भूख से मर रहे हैं, आखिर इन मौतों के लिए कौन जिम्मेवार है? भूख और बीमारी से होनेवाली हर मौत हत्या के श्रेणी में आती है और हत्या के लिए फांसी का प्रावधान है.
रांची : झारखंड में हुई भूख से मौत को लेकर झामुमो केंद्रीय समिति ने बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर सरकार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि राज्य में लोगों की भूख से मौत हो रही है और सरकार इसकी लीपापोती में लगी हुई है. मौके पर अंतु तिर्की समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें