रांची : समय पर मिले आय व आवासीय प्रमाण पत्र, बोले सांसद व विधायक

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक रांची : रांची जिले में जाति, आवासीय एवं अन्य प्रमाणपत्र समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम में तेजी लाने और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बरकरार रखने की बात कही गयी है. बुधवार को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:00 AM
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
रांची : रांची जिले में जाति, आवासीय एवं अन्य प्रमाणपत्र समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम में तेजी लाने और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता बरकरार रखने की बात कही गयी है. बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.
पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनगड़ा, तमाड़ व सोनाहातू में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने की कार्रवाई की जा रही है. रूक्का में टावर भी बन रहा है. चापानल मरम्मत के लिए हर पंचायत में टीम बनायी गयी है.
सांसद रामटहल चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों में पानी की व्यवस्था अनिवार्य करने को कहा. हटिया विधायक ने जिन इलाकों में पानी की कमी है वहां छह इंच का बोरिंग कराने को कहा. बैठक में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अधिकारी मौजूद थे.
रांची िजले के 1200 स्कूलों में विद्युतीकरण का काम पूरा
शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि जिले के 2000 स्कूलों में से 1200 में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. शेष में अक्तूबर तक काम पूरा हो जायेगा. जन प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं के अनुपात में सुधार करने, स्कूलों पानी, शौचालय एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया.
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को नोटिस
सांसद महेश पोद्दार ने अधिकारियों से कहा कि वह जनप्रतिनिधियों के लिखित शिकायत का इंतजार नहीं करें. उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक से 10 दिन पूर्व अनुपालन रिपोर्ट सभी सदस्यों को देने को कहा ताकि, समीक्षा गंभीरता से हो सके.
आदर्श ग्राम योजना के चयनित गांवों के विकास में भी पोद्दार ने चिंता जतायी. आदर्श ग्राम महिलोंग की मुखिया सुजाता मिंज ने राशन वितरण में अनियमितता का मामला उठाया.
इस पर संबंधित पदाधिकारी ने लिखित शिकायत देने का आग्रह किया. श्री पोद्दार ने कहा कि जब बैठक में मुखिया, प्रमुख या विधायक कोई मुद्दा उठाते हैं, तो प्रशासन को उसका संज्ञान स्वयं लेना चाहिए. इससे संबंधित कोई जानकारी लेनी हो, तो प्राप्त कर लें, लेकिन बैठक में आये विषयों को गंभीरता से लें.
उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर भी आपत्ति जतायी. बताया गया कि स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीइओ ने इस्तीफा दे दिया है. दिशा के सचिव सह उपायुक्त राय महिमात रे ने इसे गंभीरता से लिया और स्मार्ट सिटी कारपोरेशन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
वज्रपात से मौत का मामला उठा
कांके विधायक जीतू चरण राम ने वज्रपात से हुई मौत का मामला उठाया. इस पर डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि वज्रपात से मौत होने के 48 घंटे के अंदर मुआवजा राशि परिजनों को उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया गया है. श्री रे ने यह भी बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के प्रयास से रांची जिला उज्ज्वला योजना में अव्वल है. जिले में 50 हजार केवाइसी हो चुका है.
एससी,एसटी, ओबीसी को शत प्रतिशत इस योजना से आच्छादित करना है. पांच माह में जिले के 36 हजार लोगों के राशन कार्ड बनाया जा चुका है. बैठक के बाद रांची जिले के सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित स्मारिका जोहार रांची का विमोचन भी किया गया.
रांची-टाटा सड़क निर्माण में देरी पर सांसद नाराज कहा, कंपनी को शो-कॉज जारी किया जाना चाहिए
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने रांची-टाटा मार्ग के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने संबंधित कंपनी को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सभी काे संवेदनशील होना होगा, क्योंकि, यह लोगों से जुड़ा मुद्दा है.
तेज गति से चलाने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के साथ-साथ गलत तरीके से ओवरटेक करने वालों को चिह्नित करें और कार्रवाई करें. बुधवार को डीसी राय महिमापत रे के कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि दुर्घटना क्षेत्रों में सावधानी, चेतावनी बोर्ड, गति-सीमा से संबंधित बोर्ड भी तत्काल लगवाये जायें. मौके पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर सबसे गंभीर स्थिति उस वक्त होती है जब दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को काेई प्राइवेट अस्पताल में भर्ती नहीं करते हैं, कई बार भाग-दौड़ में व्यक्ति की मौत हो जाती है.
उन्होंने डीसी से कहा कि कि सारे प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम को निर्देश जारी करें कि अस्पताल घायलों का तत्काल इलाज करे. उन्होंने दुर्घटना के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें चाहे वो सरकारी विभाग हो या वाहन चालक. उन्होंने तत्काल सारे गड्ढों को भरने का निर्देश दिया ताकि, दुर्घटना से बचा जा सके.
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ऑटो परमिट की आवश्यकता नहीं है, वहां भी उन्हें तंग किया जा रहा है. बैठक में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, सिल्ली विधायक सीमा महतो, डीडीसी शशिरंजन, एसडीओ अंजलि यादव, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
काले शीशेवालों पर कार्रवाई हो : डॉ जीतू
कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा जिले में काले शीशे व काले नंबर प्लेट वाली गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही है. उन्हाेंने तत्काल काले शीशे वाले गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाये. मोरहाबादी मैदान में हर शाम अवांछित लोगों की भीड़ के खिलाफ भी अभियान चलाने की बात विधायक ने की है.
वर्ष के अंत तक प्रत्येक चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जायेंगे : डीसी
डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जिले के हर मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायेंगे. प्रयास रहेगा कि अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों में एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध रहे. हेलमेट की चेकिंग चल रही है. पीसीआर वैन में भी स्पीड मॉनिटर लगाया जा रहा है.
ताकि, तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों को पकड़ा जा सके. वहीं, डीटीओ नागेंद्र पासवान ने कहा कि जिले में 19 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. रांची-टाटा मार्ग पर तैमारा घाटी में ऐसे 09 स्पॉट हैं जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं.

Next Article

Exit mobile version