रांची : कमर के पास थी किडनी, जटिल ऑपरेशन कर निकाला स्टोन

जन्म से ही सुदामा राय की कमर की दाहिनी ओर थी किडनी रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में डॉ अरशद जमाल की देखरेख में गिरिडीह निवासी सुदामा राय का जटिल ऑपरेशन हुआ है. उनकी दायीं किडनी में स्टोन था, लेकिन इसका आॅपरेशन आसान नहीं था, क्योंकि जन्म से ही मरीज की किडनी उसकी कमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:15 AM
जन्म से ही सुदामा राय की कमर की दाहिनी ओर थी किडनी
रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में डॉ अरशद जमाल की देखरेख में गिरिडीह निवासी सुदामा राय का जटिल ऑपरेशन हुआ है. उनकी दायीं किडनी में स्टोन था, लेकिन इसका आॅपरेशन आसान नहीं था, क्योंकि जन्म से ही मरीज की किडनी उसकी कमर के पास थी. बहुत कम मरीजों में ऐसी समस्या होती है.
ऐसी स्थिति में स्टोन हो जाये, तो बिना चीरा लगाये ऑपरेशन संभव नहीं है, लेकिन मरीज का ऑपरेशन दूरबीन विधि (पीसीएनएल) से किया गया.
यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल ने बताया कि पीसीएनएल विधि से अॉपरेशन इसलिए भी नहीं हो सकता है, क्योंकि आंत फटने की संभावना रहती है. मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है. शीघ्र उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ अमित, डॉ आफताब, डॉ अशरफ शामिल थे. ऑपरेशन में एनेस्थिसिसिया की विभागाध्यक्ष डॉ उषा सुवालका मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version