बानो में ट्रेन से कट कर स्टेशन मास्टर की मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच

बानो :बानो के रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश भगत का सिर कटा शव जीआरपी पुलिस ने रेलवे लाइन से बुधवार को बरामद किया. मंगलवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद वह शाम को अपने आवास में चले गये थे. बुधवार की सुबह उनका शव पटरी के पास पाया गया. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:28 AM
बानो :बानो के रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश भगत का सिर कटा शव जीआरपी पुलिस ने रेलवे लाइन से बुधवार को बरामद किया. मंगलवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद वह शाम को अपने आवास में चले गये थे. बुधवार की सुबह उनका शव पटरी के पास पाया गया. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही है जांच : पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलूओं पर जांच कर रही है. मृतक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा घटनास्थल की भी जांच की गयी.
लोगों ने बताया कि शव उनके आवास से पांच सौ मीटर दूर मिलना संदेह पैदा करता है. पुलिस अनुसंधान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि सतीश की हत्या कहीं और कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गयी.
रांची में रहते हैं परिवार के सदस्य : गुमला जिले के डुमरी डोडयाटोली के रहनेवाले सतीश भगत का परिवार धुर्वा में रहता है. बानो स्थित सरकारी आवास में वह अकेले रहते थे. रांची में उनकी पत्नी के अलावा दो जुड़वा बेटी है. वह पांच माह पूर्व ही बानो स्टेशन के इंचार्ज के रूप में योगदान दिये थे. इससे पूर्व वह दो वर्ष तक महाबुआंग में कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version