रांची : अभाविप के आंदोलन में शामिल हो रहा है अपराधी आकाश, पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का है सहयोगी

दो पूर्व सीएम सहित कई बड़े नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवा चुका है रांची : पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का सहयोगी अपराधी अाकाश राय इन दिनों राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. वह बीते दिनों रिम्स में नर्सों की हड़ताल के दौरान अभाविप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 8:15 AM
दो पूर्व सीएम सहित कई बड़े नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवा चुका है
रांची : पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का सहयोगी अपराधी अाकाश राय इन दिनों राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.
वह बीते दिनों रिम्स में नर्सों की हड़ताल के दौरान अभाविप के आंदोलन में भी शामिल हुआ था. वह मूल रूप से पलामू इलाके में सुजीत सिन्हा के लिए अपराध करता है. लेकिन हाल के दिनों में रांची में अभाविप का बैनर लेकर इसके कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है. आंदोलन से संबंधित उसका फोटो भी वाट्सऐप पर वायरल हो रहा है.
इतना ही नहीं झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा विभिन्न पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी उसका फोटो वाट्सएेप पर देखा जा सकता है. इससे इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि कैसे पुलिस की रिकॉर्ड के अनुसार एक अपराधी आकाश राय राजधानी की राजनीति में अपनी पैठ बना रहा है. सूत्रों के अनुसार वह मानवाधिकार संगठन से भी जुड़ गया है. इससे संबंधित भी उसका फोटो वाट्सएेप पर वायरल हुआ है.
कौन है आकाश राय : आकाश राय उर्फ माेनू पलामू का अपराधी है. उसे पलामू पुलिस ने आठ अक्तूबर 2017 को रांची पुलिस के सहयोग से रांची से गिरफ्तार किया था. वह पलामू में सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करता है. उसने पलामू एजेंसी से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी.
उसे गिरफ्तार कर जब पलामू पुलिस अपने साथ ले गयी, तो पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक हथियार भी बरामद किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रिया में सुजीत सिन्हा गिरोह ने एजेंसी पर बम भी फेंका था. इस केस में आकाश राय करीब आठ माह तक जेल भी रहा. बाद में जमानत पर बाहर आ गया. बताया जाता है कि जेल से निकलने के बाद ही राजनीति में सक्रिय हुआ है.
आकाश राय के बारे में संगठन को जानकारी मिली है. वह संगठन का सदस्य नहीं है. वह संगठन के आंदोलन में कैसे शामिल हुआ. उसे कौन लेकर आया था. इसके बारे संगठन के स्तर से जानकारी एकत्र की जा रही है.
आशुतोष सिंह, झारखंड प्रदेश सह मंत्री अभाविप

Next Article

Exit mobile version