रांची : एसपीएम विवि : 23 सदस्यीय रिसर्च काउंसिल गठित

तीनों संकाय में डीन और सदस्य नियुक्त किये गये कुलपति ने चार शिक्षकों को भी बनाया सदस्य विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) विश्वविद्यालय में बुधवार को 23 सदस्यीय रिसर्च काउंसिल का गठन किया गया. विवि के तीनों संकाय साइंस, सोशल साइंस और मानविकी में काउंसिल का गठन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 8:25 AM
तीनों संकाय में डीन और सदस्य नियुक्त किये गये
कुलपति ने चार शिक्षकों को भी बनाया सदस्य
विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
रांची : श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) विश्वविद्यालय में बुधवार को 23 सदस्यीय रिसर्च काउंसिल का गठन किया गया. विवि के तीनों संकाय साइंस, सोशल साइंस और मानविकी में काउंसिल का गठन किया गया.
इस संबंध में विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि के कुलपति प्रो सत्यनारायण मुंडा इस काउंसिल के चेयरमैन हैं. इनके अलावा साइंस संकाय के काउंसिल में डॉ भोला महतो को डीन, डॉ एनडी गोस्वामी, डॉ बुशरा राजा, आरके झा, डॉ मालती केरकेट्टा, डॉ नमिता सिंह व एनएन ओझा को सदस्य बनाया गया है.
सोशल साइंस रिसर्च काउंसिल में डॉ दिनेश तिर्की को डीन व डॉ एके गोविल, डॉ अरुण, डॉ सुधा सिन्हा, डॉ अनिल कुमार, डॉ मीना टोप्पो, जी बारला, नीलम वर्मा को सदस्य बनाया गया है. मानविकी संकाय में डॉ माधुरी प्रसाद को डीन, डॉ एम आयुब और डॉ दिलोत्तम कुमार को सदस्य बनाया गया है. इनके अलावा शिक्षक कोटा के तहत कुलपति ने डॉ एसएम अब्बास, डॉ विनोद कुमार, डॉ सजेंदू घोष और डॉ सर्वोत्तम कुमार को सदस्य बनाया है.

Next Article

Exit mobile version