सतीश भगत के परिजन से डीआरएम ने की मुलाकात
हटिया : बानो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सतीश भगत के परिजनों से डीआरएम वीके गुप्ता ने धुर्वा स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने घटना को दु:खद बताते हुए उनके परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि रेलवे की अोर से जो भी मदद होगी वह उनके परिवार के लिए […]
हटिया : बानो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सतीश भगत के परिजनों से डीआरएम वीके गुप्ता ने धुर्वा स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उन्होंने घटना को दु:खद बताते हुए उनके परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि रेलवे की अोर से जो भी मदद होगी वह उनके परिवार के लिए किया जायेगा. मौके पर श्री कुमार ने पीड़ित परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.उनके साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, डीपीअो सहित अन्य अधिकारी थे.
रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा
रेलवे अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला हो पायेगा कि सतीश भगत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गयी. क्योंकि घटनास्थल या अन्य किसी जगह से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. जिससे यह पता चल सके कि मामला आत्महत्या का है.
परिजनों के अनुसार सतीश की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. रेलवे की अोर से इस संबंध में हटिया जीआरपी में सूचना दर्ज करायी गयी है. दूसरी तरफ, सतीश भगत के निधन की सूचना मिलने के बाद मंडल में शोक का माहौल है. सभी कर्मियों ने शोक प्रकट किया है अौर उनकी आत्मा की शांति के लिए से प्रार्थना की.
