महापुरुषों की बदौलत ही हमारा राष्ट्र हुआ मजबूत : सीपी सिंह
महानगर भाजपा के 16 मंडलों में चला स्वच्छता अभियान रांची : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर बुधवार को भाजपा रांची महानगर के 16 मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया. स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों में महापुरुषों की लगी प्रतिमा की सफाई की गयी. […]
महानगर भाजपा के 16 मंडलों में चला स्वच्छता अभियान
रांची : केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर बुधवार को भाजपा रांची महानगर के 16 मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया. स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों में महापुरुषों की लगी प्रतिमा की सफाई की गयी. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि महापुरुषों की बदौलत ही हमारा राष्ट्र मजबूत हुआ है. हम इनकी प्रतिमा को साफ कर ऊर्जान्वित होते हैं.
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान हमें सफाई के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा देता है. विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि स्वच्छता हमारे व्यवहार में ही होनी चाहिए. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि भले ही आज हम एक अभियान के तहत सफाई कर रहे हैं, लेकिन सफाई ऐसा पवित्र कार्य है, जिसे कर हम खुद बहुत संतुष्ट होते हैं. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, ऊषा पांडेय, केके गुप्ता, राजू सिंह, जनार्दन शाह, वरुण साहू, रमेश सिंह,पंकज वर्मा,अरुण पांडेय,अजय अग्रवाल,सुजीत उरांव, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा,अरविंद सिंह पिंटू समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.