नवविवाहिता की मौत, पिता ने कहा : दहेज के लिए मार डाला

जमशेदपुर निवासी थी मृतका, डुंगरी निवासी अमित से हुई थी शादी हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरी स्थित ससुराल में बुधवार की सुबह नवविवाहिता पूनम देवी (29 वर्षीय) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूनम के पिता नंद प्रताप ने यह आरोप लगाते हुए तुपुदाना ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 8:31 AM
जमशेदपुर निवासी थी मृतका, डुंगरी निवासी अमित से हुई थी शादी
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुंगरी स्थित ससुराल में बुधवार की सुबह नवविवाहिता पूनम देवी (29 वर्षीय) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद पूनम के पिता नंद प्रताप ने यह आरोप लगाते हुए तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उसकी बेटी के पति, सास, ससुर और ननद ने मिल कर दहेज के लिए हत्या कर दी. इसके बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया. हत्या के आरोप के आराेप के बाद पुलिस ने पूनम के पति अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
घटना से पहले भी हुई थी मारपीट : पुलिस के अनुसार पूनम देवी मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली है. उसकी शादी डुंगरी निवासी अमित के साथ दिसंबर 2017 में हुई थी. अमित दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है.
वह कुछ दिनों पहले अपने घर आया था. महिला के परिजनों के अनुसार उन्होंने शादी के दौरान अपने हैसियत के अनुसार लड़के पक्ष को काफी कुछ दिया था. इसके बाद भी ससुराल वाले पूनम को मायके से संपत्ति लाने के लिए दबाव डालते थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे. अमित भी अपने परिवार का पक्ष लेता था. वह भी पूनम के साथ मारपीट करता था. नंद प्रताप के अनुसार घटना के पहले भी पूनम को उसके ससुराल वालों ने पीटा था. उसने इस बात की जानकारी अमित को भी दी थी.
दामाद को समझाने के लिए आनेवाले थे ससुर
इधर, इस बात की जानकारी मिलने पर खुद नंद प्रताप बुधवार को जमशेदपुर से डुंगरी अपने दामाद और उसके घरवालों को समझाने के लिए आने वाले थे. इससे पहले बुधवार की सुबह उठने के बाद अमित कुमार अपने कमरे से बाहर निकल गया. जबकि पूनम अपने कमरे की सफाई कर रही थी. ससुरालवालों ने समझा कि उसके पिता आने वाले हैं.
इसी वजह से कमरे की सफाई में जुटी है. थोड़ी देर बाद पूनम ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आयी, तो ससुराल वालाें को अनहोनी की आशंका हुई. अमित को बुलाया गया. उसने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि पूनम फंदे के सहारे पंखे से लटकी हुई है. इसके बाद ससुराल वालों ने उसके बचे होने की आस में फंदे को काट कर नीचे उतारा और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अमित की मां ने फोन पर कुछ और कहा था
तुपुदाना पुलिस के अनुसार अमित की मां ने पूनम के पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी काम करने के दौरान फिसल कर गिर गयी और बेहोश हो गयी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उस वक्त नंद प्रताप रांची आ रहे थे.
जब वह डुंगरी पहुुंचे तो बताया गया कि उनकी बेटी ने खुद ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उन्हें इस बात की आशंका हुई कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए पहले से प्रताड़ित करते ही थे. इसलिए अब दहेज के लिए उसकी हत्या कर फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

Next Article

Exit mobile version