रांची : ऑटो चालक से मांगी रंगदारी, दो युवक पकड़ाये
रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट चौक के समीप बाइक (जेएच 01 सीए-2986) पर सवार तीन युवकों ने एक ऑटो चालक को धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की़ रंगदारी नहीं देने पर वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे़ ऑटो चालक ने शोर मचाया, तो न्यू मार्केट चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने […]
रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट चौक के समीप बाइक (जेएच 01 सीए-2986) पर सवार तीन युवकों ने एक ऑटो चालक को धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की़ रंगदारी नहीं देने पर वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे़ ऑटो चालक ने शोर मचाया, तो न्यू मार्केट चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने युवकों को खदेड़ा़ घटना गुरुवार रात आठ बजे की है.
ट्रैफिक पुलिस के खदेड़ने पर एक युवक फरार हो गया. जबकि अन्य दो युवकों को पकड़ लिया गया़ उनकी बाइक भी जब्त कर ली गयी. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों युवक सहित बाइक सुखदेवनगर पुलिस को सौंप दिया. सुखदेव नगर पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है़