रांची : कार्डिनल यूपीए की भाषा बोल रहे हैं : भाजपा
रांची : भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि कुछ लोगों की दुकानदारी बंद हो गयी है, इसलिए उन्हें लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है़ रघुवर दास की सरकार ने धर्मांतरण विधेयक पारित कर जबरन और प्रलोभन दे हो रहे धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाया है़ सके कारण ऐसी शक्तियां बौखलाहट में है़ं […]
रांची : भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि कुछ लोगों की दुकानदारी बंद हो गयी है, इसलिए उन्हें लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है़
रघुवर दास की सरकार ने धर्मांतरण विधेयक पारित कर जबरन और प्रलोभन दे हो रहे धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाया है़
सके कारण ऐसी शक्तियां बौखलाहट में है़ं ऐसे लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना कर दुष्प्रचार कर रहे है़ं कार्डिनल यूपीए की भाषा बोल रहे है़ं उन्हें कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहिए था क्यों 60 वर्षों के शासनकाल में लाखों लोग विस्थापित और बेघर हुए़ परंतु कार्डिनल संकीर्ण राजनीतिक भाषा का प्रयोग कर रहे है़ं श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार का एक ही सूत्र है. सबका साथ और सबका विकास़