रांची : पदों को लेकर उलट-पलट की स्थिति

वरीयता को देखे बिना पोस्टिंग की तैयारी की गयी है रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में पदों को लेकर उलट-पलट की स्थिति होने जा रही है. यहां सीनियर कार्यपालक अभियंताअों को जूनियर के नीचे काम करना पड़ेगा. वरीयता सूची में अरविंद पांडेय, रामाशीष राय व मनमोहन झा ऊपर हैं, लेकिन उनकी पोस्टिंग कार्यपालक अभियंता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 5:22 AM
वरीयता को देखे बिना पोस्टिंग की तैयारी की गयी है
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में पदों को लेकर उलट-पलट की स्थिति होने जा रही है. यहां सीनियर कार्यपालक अभियंताअों को जूनियर के नीचे काम करना पड़ेगा. वरीयता सूची में अरविंद पांडेय, रामाशीष राय व मनमोहन झा ऊपर हैं, लेकिन उनकी पोस्टिंग कार्यपालक अभियंता में की जा रही है. इनसे काफी जूनियर राघवेंद्र सिंह, राजीव रंजन सहित अन्य अभियंता हैं, लेकिन ये अधीक्षण अभियंता बने हुए हैं.
राघवेंद्र सिंह तो रांची में कार्यपालक अभियंता के साथ ही अधीक्षण अभियंता भी हैं. पहले से गुमला में कार्यपालक अभियंता अनिल सिंह हैं.
वह भी राघवेंद्र सिंह से वरीयता में ऊपर हैं. यह मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसमें संशोधन नहीं हो रहा है, बल्कि वरीयता को देखे बिना पोस्टिंग की तैयारी की गयी है. यही स्थिति मुख्य अभियंता के पद को लेकर है. ग्रामीण कार्य विभाग पलामू अंचल के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार वरीयता सूची में नौवें स्थान पर हैं, लेकिन इन्हें छोड़ कर वरीयता सूची के 10वें स्थान वाले चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल को मुख्य अभियंता बनाया जा रहा है.
इस तरह सीनियर होने के बाद भी अरुण कुमार को अपने से कनीय श्री जायसवाल के अधीन काम करना होगा. हालांकि, अभी संचिका पर अभी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सरकार के स्तर पर मंथन किया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि मामला न्यायालय में न जाये, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version