रांची : नयी राजधानी के लिए परामर्शी की फीस दोगुनी से अधिक बढ़ी
रांची : नयी राजधानी के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होने की वजह से परामर्शी कंपनी की फीस में दोगुनी से अधिक वृद्धि की गयी है. परामर्शी को पहले 2.10 करोड़ रुपये दिये जाने थे. उसके बदले अब 5.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. पहले नयी राजधानी का क्षेत्रफल 78 हजार वर्गमीटर था. इसे अब बढ़ाकर […]
रांची : नयी राजधानी के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होने की वजह से परामर्शी कंपनी की फीस में दोगुनी से अधिक वृद्धि की गयी है. परामर्शी को पहले 2.10 करोड़ रुपये दिये जाने थे.
उसके बदले अब 5.91 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. पहले नयी राजधानी का क्षेत्रफल 78 हजार वर्गमीटर था. इसे अब बढ़ाकर 2.19 लाख वर्गमीटर कर दिया गया है. फीस बढ़ाने के लिए नगर विकास विभाग को राज्य सरकार की अनुमति मिल गयी है.