रांची : दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश और गुल हो गयी राजधानी की बिजली
रांची : राजधानी में गुरुवार दोपहर झमाझम बारिश हुई. इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली. लेकिन, बिजली बारिश की वजह से बिजली गुल होने और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलीं. साथ […]
रांची : राजधानी में गुरुवार दोपहर झमाझम बारिश हुई. इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली. लेकिन, बिजली बारिश की वजह से बिजली गुल होने और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलीं. साथ ही काफी देर तक बिजली भी कड़की. इस वजह से कई जगह बिजली के उकपरणों में खराबी आ गयी और कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये.
हालांकि, विभाग ने एहतियात के तौर पर बारिश शुरू होते ही बिजली काट दी थी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चमकने से 33 केवी हटिया-राजभवन लाइन ट्रिप कर गयी. इसके बाद दोपहर एक से 2:30 बजे तक संबंधित इलाकों की बिजली बंद रही. हालांकि, इस अवधि में दूसरे स्रोतों से इस सब-स्टेशन को बिजली दी जा रही थी.
वहीं, पहाड़ी और रातू रोड फीडर से पूर्व में लाइन बंद की सूचना थी. उधर, कांके राजभवन लाइन से 2:10 घंटे तक ट्रिपंग, लोड शेडिंग व अन्य कारणों से बिजली बंद थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतर जगहों पर बिजली की आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है.