9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लागू हो जायेगी नयी व्यवस्था, एयर इंडिया के यात्रियों को ज्यादा लगेज पर देने होंगे 500 रूपये, अलग से 5 % जीएसटी भी

रांची : एयर इंडिया प्रबंध ने एक्सेस लगेज चार्ज में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है. पहले एक्सेस लगेज शुल्क 400 रुपये था, जबकि नयी दर 500 रुपये होगी. इसके अलावा पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से लिया जायेगा. एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा घोषित नयी दर देश भर में उसकी सभी विमान सेवाओं के लिए शुक्रवार […]

रांची : एयर इंडिया प्रबंध ने एक्सेस लगेज चार्ज में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है. पहले एक्सेस लगेज शुल्क 400 रुपये था, जबकि नयी दर 500 रुपये होगी. इसके अलावा पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से लिया जायेगा. एयर इंडिया प्रबंधन द्वारा घोषित नयी दर देश भर में उसकी सभी विमान सेवाओं के लिए शुक्रवार (8 जून) से ही मान्य होगी.
हालांकि, बढ़ी हुई दर एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर की फ्लाइट के लिए मान्य नहीं होगी. रांची के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर एस बागे ने बताया कि रांची समेत देश भर के सभी एयरपोर्ट में यह चार्ज प्रभावी कर दी गयी है. जीएसटी की दरें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के लिए प्रभावी नहीं होंगी.
25 केजी तक का लगेज डोमेस्टिक फ्लाइट में ले जा सकते हैं यात्री : एयर इंडिया से यात्रा करनेवाले यात्री अपने साथ 25 केजी तक का लगेज ले
जा सकते हैं. रिजर्वेशन बुकिंग डेजिग्नेटर (आरबीडी) के तहत एयर इंडिया की तरफ से फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकोनोमी (डोमेस्टिक) की अलग-अलग श्रेणी तय की गयी है. फर्स्ट क्लास में एफ, ए और ओ सीटें मान्य हैं.
बिजनेस क्लास में सी, डी, आइ, जेड और आइ सीटें शामिल की गयी हैं. इकोनोमी (डोमेस्टिक) में वाइ, बी, एम, एच, के, क्यू, भी, डब्ल्यू, जी, एल, यू, टी, एस, एक्स और ई सीटें तय की गयी हैं. बिजनेस क्लास में फ्री लगेज कैपेसिटी 35 किलो तय है, जबकि इकोनोमी में 25 किलो तक के लगेज मान्य हैं. फर्स्ट क्लास में यह कैपेसिटी 40 किलो तक है. फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में सफल करनेवाले यात्री बच्चोंके लिए 10-10 किलो का लगेज ले जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें