रांची : डाकघरों में कल से तीन दिन बाधित रहेगा काम, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट भी नहीं
नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा डाक विभाग रांची : अगर आपको डाकघर में जरूरी काम कराना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रांची डिवीजन के अलग-अलग डाकघरों में नौ, 10 और 11 जून को काम बाधित रहेगा. इस दौरान डाकघरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि समेत अन्य काम ठप रहेंगे. दरअसल, डाक विभाग […]
नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा डाक विभाग
रांची : अगर आपको डाकघर में जरूरी काम कराना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रांची डिवीजन के अलग-अलग डाकघरों में नौ, 10 और 11 जून को काम बाधित रहेगा. इस दौरान डाकघरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि समेत अन्य काम ठप रहेंगे.
दरअसल, डाक विभाग अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है. इसके तहत कोर सिस्टम इंटीग्रेटर (सीएसआइ) को चालू किया जायेगा, जिसके बाद डाकघरों में सभी काम ऑनलाइन ही होंगे. अब तक यह काम मेघदूत में होता था.
नयी व्यवस्था लागू होने से विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लाभ होगा. विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी के आवेदन ऑनलाइन ही देंगे. संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के अथॉरिटी ऑनलाइन छुट्टी स्वीकृत या अस्वीकृत करेंगे. इसके लिए हर अधिकारी व कर्मचारी को यूजर आइडी व पासवर्ड दिये जायेंगे.
ग्राहकों की सुविधा के लिए डाक विभाग अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है. इसके बाद कोर सिस्टम इंटीग्रेटर पर काम चलेगा. नौ, 10 और 11 जून को सॉफ्टवेयर का काम होगा. इस दौरान काम बाधित रहेंगे.
केडी सिंह, एसएसपीओ, रांची डिवीजन