23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फ्लाइओवर और स्मार्ट रोड निर्माण के विरोध में आज हरमू रोड बंद करेंगे रैयत, कहा किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन

रांची : हरमू रोड स्थित जैन स्मृित भवन में गुरुवार को हुई बैठक में 150 से ज्यादा स्थानीय रैयत मौजूद थे. रैयतों ने कहा कि निर्माण कार्य के नाम पर सरकार दो बार उनकी जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है. उस अधिग्रहण की मार से अब तक रैयत संभल भी नहीं पाये थे कि दूसरा […]

रांची : हरमू रोड स्थित जैन स्मृित भवन में गुरुवार को हुई बैठक में 150 से ज्यादा स्थानीय रैयत मौजूद थे. रैयतों ने कहा कि निर्माण कार्य के नाम पर सरकार दो बार उनकी जमीन का अधिग्रहण कर चुकी है.
उस अधिग्रहण की मार से अब तक रैयत संभल भी नहीं पाये थे कि दूसरा फरमान आ गया. पूर्व में जब भूमि का अधिग्रहण हुआ था, तो उस वक्त सड़क की चौड़ाई 30 फीट थी. जमीन देने के बाद सड़क की चौड़ाई 80 से 100 फीट हो गयी. अब रैयत अपनी जमीन देने की स्थिति में नहीं हैं.
रैयतों ने कहा कि मास्टर प्लान 2035 तक इंप्लीमेंटकिया जाना है, तो बीच में फिर से जमीन मांगी जा रही है. यह गलत है. बैठक के बाद हरमू रोड में फ्लाइओवर और स्मार्ट रोड के निर्माण के विरोध में रैयतों ने गाड़ीखाना चौक के पास सरकार का पुतला भी जलाया. इसमें विभिन्न संगठनों ने भी हिस्सा लिया. इससे पहले रैयतों ने हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जुलूस भी निकाला. बैठक में रमण शर्मा, विकास कुमार, राज कुमार गुप्ता, शंभू चूड़ीवाला, अमित पटवारी, अविनाश व मेहूल समेत सैकड़ों रैयत शामिल थे.
हरमू रोड में फ्लाइओवर और स्मार्ट रोड के निर्माण का विरोध करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंकते हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य और स्थानीय रैयत.
वीआइपी मूवमेंट के कारण लगता है जाम
रैयतों ने कहा कि वीआइपी मूवमेंट के कारण हरमू रोड जाम होता है. अगर वीआइपी का मूवमेंट दूसरी तरफ से हो, तो कभी जाम नहीं लगेगा. वीआइपी मूवमेंट के लिए आम जनता का करोड़ों रुपये फ्लाइओवर पर बर्बाद किये जा रहे हैं. हरमू नदी, बड़ा तालाब व पहाड़ी मंदिर की स्थिति किसी से छुपी नहीं है.
आज नहीं की जायेगी मापी, संरचनाओं को चिह्नित करने का काम भी स्थगित
हरमू फ्लाइओवर के लिए जमीन की मापी और संरचनाओं को चिह्नित करने का काम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब आठ जून से मापी नहीं होगी.
मापी के लिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी भी बना दी थी. इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम व जुडको के लोगों को शामिल किया गया था. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने बताया की आठ जून से होनेवाली मापी को स्थगित कर दी गयी है. कुछ दिनों बाद मापी होगी. इस मामले को लेकर जल्द ही बैठक बुलायी जायेगी. इसकी तैयारी के कारण मापी का काम फिलहाल स्थगित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें