23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आइआइटी में 291 बढ़ी सीटों पर होगा नामांकन

ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी ने संयुक्त काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी किया रांची : ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी ने संयुक्त काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वेबसाइट में जारी सूचना के मुताबिक इस वर्ष आइआइटी में 291 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इसके बाद कुल 11279 सीटों पर नामांकन के लिए संयुक्त काउंसेलिंग की जायेगी. वहीं, […]

ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी ने संयुक्त काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी किया
रांची : ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी ने संयुक्त काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. वेबसाइट में जारी सूचना के मुताबिक इस वर्ष आइआइटी में 291 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इसके बाद कुल 11279 सीटों पर नामांकन के लिए संयुक्त काउंसेलिंग की जायेगी. वहीं, सभी आइआइटी में लड़कियों के लिए अतिरिक्त 800 सीटें होंगी. ये सीट सुपरन्यूमेररी सीट कहलाती हैं.
यह सुपरन्यूमेररी सीट सभी आइआइटी की कुल सीट की 10 फीसदी से अधिक नहीं होगी. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त काउंसेलिंग की प्रक्रिया जोसा काउंसलिंग- 2018 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
10 जून को जेइइ एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद 15 जून से जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. वहीं, जिन्होंने एएटी टेस्ट दिया है, वे 18 जून से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 18 जून 2018 तक की गयी च्वाइस फीलिंग के आधार पर 19 जून को मॉक सीट अलॉकेशन राउंड वन जारी किया जायेगा.
27 जून से शुरू हाेगा सीट अलॉटमेंट :
जोसा काउंसलिंग के द्वारा 27 जून को सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड जारी किया जायेगा. इससे पहले 24 जून को मॉक सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी. पहले राउंड में अलॉटेट स्टूडेंट 28 जून से दो जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम कर सकते हैं. तीन जुलाई को बची हुई सीटों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही उसी दिन शाम पांच बजे दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी किया जायेगा.
यहां अलॉटेड स्टूडेंट चार व पांच जुलाई को डाॅक्यमेंट वेरिफिकेशन संबंधित रिपोर्टिंग सेंटर में करा सकेंगे. पुन: छह जुलाई को सुबह 10 बजे बची हुई सीट की जानकारी दी जायेगी और शाम पांच बजे सीट अलॉकेशन का तीसरा राउंड जारी किया जायेगा.
इसमें अलॉटेड स्टूडेंट सात व आठ जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकेंगे. नौ जुलाई को चाैथे राउंड का सीट अलॉकेशन जारी होगा, जिसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 10 व 11 जुलाई तक किया जा सकेगा. 12 जुलाई को पांचवें राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी होगा, जिसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 13 व 14 जुलाई को किया जायेगा. छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट 15 जुलाई को जारी होगा.
यहां अलॉटेड स्टूडेंट 16 व 17 जुलाई को अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा पायेंगे. सातवां और फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 18 जुलाई को जारी होगा. आइआइटी में जाने वाले स्टूडेंट 19 जुलाई को और एनआइटी सहित अन्य संस्थान में जानेवाले 19 से 23 जुलाई तक डाॅक्यूमेंट वेरिफाइ करा सकते हैं.
छात्राओं के लिए अतिरिक्त 800 सीटें, 15 जून से जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग की प्रक्रिया विभिन्न राउंड में पूरी की जायेगी : जोसा-2018 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उन सभी सफल विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है, जो आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ जैसे संस्थान में नामांकन के लिए इच्छुक हैं. जोसा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिंग, स्टेट एलिजिबिलिटी, राष्ट्रीयता सहित पत्राचार का पता आदि देना होगा.
जोसा के द्वारा उम्मीदवारों को कहा गया है कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया विभिन्न राउंड में पूरी की जायेगी. जोसा की वेबसाइट पर सीट एक्सेप्टेंस व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि भी जारी कर दी गयी है. उम्मीदवारों को इसमें किसी तरह के बदलाव संबंधी जानकारी के लिए जोसा की वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह दी गयी है.
सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : जोसा काउंसलिंग के दौरान जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट कर दिया जाता है, उन्हें सीट एक्सेप्टेंस फीस वेबसाइट http://josaa.nic.in पर दी गयी जानकारी के अनुसार जमा करनी होगी. वहीं, वेबसाइट पर दिये गये रिपोर्टिंग सेंटर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा.
उम्मीदवार रिपोर्टिंग सेंटर में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं. जोसा काउंसलिंग में दी गयी जानकारी के अनुसार छठे राउंड की काउंसलिंग व डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के बाद विदड्रावल का विकल्प नहीं होगा. सातवें राउंड की काउंसलिंग के बाद सभी उम्मीदवारों फिजिकल रूप से रिपोर्टिंग सेंटर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें