14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में शहीद जवानों का शव लाया गया रांची, रिम्स में हुआ पोस्टमार्टम

रांची : खूंटी व सरायकेला सीमा पर मुठभेड़ में मारे गये सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान उत्पल राभा (27) व सरायकेला के कोचाई थाना के एएसआइ बनुआ उरांव का शव चौपर से खेलगांव लाया गया. वहां से पुलिस के वाहन पर रिम्स लाकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया. उत्पल राभा, मेघालय के मेंदी पत्थर, […]

रांची : खूंटी व सरायकेला सीमा पर मुठभेड़ में मारे गये सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान उत्पल राभा (27) व सरायकेला के कोचाई थाना के एएसआइ बनुआ उरांव का शव चौपर से खेलगांव लाया गया. वहां से पुलिस के वाहन पर रिम्स लाकर दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया. उत्पल राभा, मेघालय के मेंदी पत्थर, बाजेंगा बोबा थाेड़िका पारा के रहनेवाले थे, जबकि बनुआ उरांव लोहरदगा के निवासी थे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद जैप लाया गया.
वहां उत्पल राभा के शव काे सलामी देने के बाद हवाई जहाज से मेघालय उनके निवास स्थान भेजा गया, जबकि बनुआ उरांव का शव सड़क मार्ग से लोहरदगा भेजा गया. इससे पहले दोनों जवानों का शव रांची पहुंंचते ही सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सीआरपीएफ के कई अधिकारी, बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी, दारोगा शंभु प्रसाद , सुनील सिंह, सार्जेंट मंसु गोप, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित जिला बल व सीआरपीएफ के कई जवान रिम्स पहुंचे. एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संगठन सचिव राजकुमार दहाल ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इससे पुलिस विभाग को बड़ी क्षति हुई है. इसके बावजूद हमलोग हतोत्साहित नहीं है़ं हमारा मनोबल हमेशा ऊंचा है.
नक्सली या उग्रवादी इस घटना को अंजाम देकर यह न समझें कि उनलोगों ने नुकसान पहुंचा दिया है. हमलोग दोगुने साहस से उनका मुकाबला करेंगे और उग्रवादियों को सफाया कर देंगे़ सरकार से हम मांग करते हैं कि शहीद बनुआ उरांव के आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में बहाल करे़
जवानों की शहादत का लेंगे बदला : डीजीपी
रांची : नक्सली मुठभेड़ में सरायकेला में शहीद हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान उत्पल राभा और झारखंड पुलिस के एएसआइ बनवा उरांव को मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधरी त्रिपाठी और डीजीपी डीके पांडेय सहित अन्य पुलिस अफसरों ने जैप-वन ग्राउंड में श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीद वी उरांव का पार्थिव शरीर लेकर परिजन पैतृक घर लोहरदगा के लिए रवाना हो गये.
इससे पूर्व शहीद की पत्नी की चीत्कार से जैप-वन का माहौल गमगीन हो गया. मौके पर डीजीपी ने कहा कि कायरतापूर्ण कार्रवाई में नक्सलियों ने हमारे दो जवानों को शहीद किया है. इसका बदला लिया जायेगा. झारखंड पुलिस की लगातार कार्रवाई से हतोत्साहित होकर नक्सलियों ने हमला किया है. लेकिन झारखंड पुलिस के जवान डरने वाले नहीं है.
झारखंड के एडीजी अभियान सह प्रवक्ता आरके मल्लिक ने कहा कि जवानों की शहादत से खूंटी नक्सल अभियान पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. सुरक्षा बल पूरी तरह से नक्सल अभियान में जुटे रहेंगे. मौके पर आइजी आशीष बत्रा, डीआइजी होमकर अमोल वीणुकांत, एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.
डीजीपी ने भुवनेश्वर दौरा किया रद्द
रांची : सरायकेला में हुए मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने भुवनेश्वर दौरा रद्द कर दिया. शुक्रवार को भुवनेश्वर में अंतरराज्जीय पुलिस अफसरों की बैठक होनी है. इसमें झारखंड की आेर से एडीजी अभियान आरके मल्लिक की अध्यक्षता में अफसरों का दल भाग लेगा. उक्त बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार करेंगे.
जवानों की सुरक्षा पर भी हो ध्यान
रांची : आजसू पार्टी ने शहीद हुए जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि नक्सली अभियान के खिलाफ जवानों को सरकार मोर्चे पर तैनात करती है. उनकी जान सुरक्षित रहे, इसका भी विशेष इंतजाम किया जाना चाहिए़
वीरता को नमन
शहीद हुए दोनों वीरों की वीरता को नमन. राज्य सरकार और झारखंड की जनता इन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है. इनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी. हम नक्सलवाद को जड़ से खत्म करके ही दम लेंगे.
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड
माअोवादियों के चार बंकर ध्वस्त
गिरिडीह : बुधवार की शाम पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहा व देवनडीह में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक बंकर को ध्वस्त करने के बाद रात भर चले अभियान में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली. जिला पुलिस, 203 कोबरा, सीआरपीएफ 154 बटालियन के क्यूआरटी के साथ गुरुवार की सुबह तक चले अभियान में नक्सलियों के चार बंकरों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. इन बंकरों से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया, जिसका उपयोग नक्सली संगठन भाकपा माओवादी विध्वंसक हमले में करने वाले थे. इस मामले को लेकर गुरुवार की दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें