मोमेंटम झारखंड : सीआइआइ के बिल में जांच के बाद 5.82 करोड़ की कटौती
सुनील चौधरी 17.26 करोड़ की जगह 11.44 करोड़ के बिल पर ही मिली मंजूरी रांची : राज्य सरकार ने मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के खर्च के सिलसिले में सीआइआइ द्वारा दिये गये बिल में 5.82 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है. सीआइआइ ने 17.26 करोड़ रुपये का बिल दिया था. 16-17 फरवरी 2017 […]
सुनील चौधरी
17.26 करोड़ की जगह 11.44 करोड़ के बिल पर ही मिली मंजूरी
रांची : राज्य सरकार ने मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के खर्च के सिलसिले में सीआइआइ द्वारा दिये गये बिल में 5.82 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है. सीआइआइ ने 17.26 करोड़ रुपये का बिल दिया था. 16-17 फरवरी 2017 को मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था.
जिसमें 210 कंपनियों के साथ राज्य सरकार ने एमओयू किया था. बाद में बिल को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद सरकार ने खान आयुक्त अब बकर सिद्दीकी की अध्यक्षता में एक अंकेक्षण कमेटी गठित कर दी. सरकार की उच्चस्तरीय जांच समिति ने बिल की जांच-पड़ताल के बाद 17.26 करोड़ रुपये के बदले कुल 11.44 करोड़ रुपये के भुगतान का आदेश दिया है. इस राशि में से सीआइआइ को 10.06 करोड़ रुपये बतौर अग्रिम दिया जा चुका था. इसलिए उसे शेष 1.38 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है.
कमेटी ने सीआइआइ को दिये जाने वाले फीस में भी कटौती की है. सीआइआइ ने अपने काम के बदले कुल खर्च का 10 प्रतिशत फीस के रूप में मांगा था. समिति ने उसे आठ प्रतिशत देने की सहमति दी. इससे सीअाइआइ को अपने काम के बदले फीस के रूप में 65.08 लाख रुपये मिलेंगे. सीआइआइ के बिल पर मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद उद्योग निदेशक के रविकुमार ने बिल भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है. यानी सीआइआइ को शेष राशि 1.38 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया जायेगा.
बिल को लेकर विवाद होने के बाद सरकार ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की थी
मद भुगतान के लिए स्वीकृत राशि
रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट 1035000
बीटूबी पोर्टल मैनेजमेंट नील
सीएम डिनर-दून डेकोर 440040.60
सीएम डिनर रेडिसन ब्लू 595427
सीएम डिनर केडिया बंधु 60000
फूड एंड बेवरेज ड्यूरिंग जीआइएस कावेरी रेस्टूरेंट 10298237
फूड एंड बेवरेज ड्यूरिंग जीअाइएस डीएस कैटरर्स 797977.60
फूड एंड बेवरेज ड्यूरिंग जीआइएस एक्स आर्मी मेन-एयरपोर्ट 61310
स्टेशनरी-पेन ड्राइव (हैरी इंटरनेशनल) 2098323
स्टेशनरी-पेन (ग्रीन इंटरप्राइजेज) 420628
स्टेशनरी-प्रिंटिंग (सुमुद्रण) 797580
स्टेशनरी-फोल्डर (कृपा कंपो स्टेशनर्स) 17370
स्टेशनरी-लापेल पिन (श्याम ट्रेडर्स) 8100
स्टेशनरी-डाटा अपलोडिंग (बाबा कंप्यूटर्स) 31050
स्टेशनरी-टी शर्ट (प्रतीक फेबनिट) 170910
स्टेशनरी-मिसिलेनियस (तिरूपति इंटरप्राइजेज) 9000
मेगा इवेंट चार्ज 59190175.70
एलइडी/ट्विटर वाल 1794000
फायर एक्सटिंगसर 1794000
हीलियम बैलून 207000
हॉर्टिकल्चर एंड लैंडस्केपिंग 431250
ट्रांसपोटेशन कॉस्ट प्री एंड ड्यूरिंग जीआइएस (इंटर स्टेट) नील
ट्रांसपोटेशन अॉफ गोल्फ कार्ट बाइ एनकेके 34500
एयरपोर्ट लाउंज 938400
हॉस्पिटालिटी, ट्रेवल एंड गेस्ट मैनेजमेंट-ग्रीन कैब्स (गेस्ट असिस्टेंस) 47435
हॉस्पिटालिटी, ट्रेवल एंड गेस्ट मैनेजमेंट-जीआर इवेंट्स (वोलेंटियर) 93280
हॉस्पिटालिटी, ट्रेवल एंड गेस्ट मैनेजमेंट-एबी कंप्यूटर दुकान (लैपटॉप अॉन रेंट) नील
हॉस्पिटालिटी, ट्रेवल एंड गेस्ट मैनेजमेंट-सीआइआइ (टेंपररी स्टॉफ फॉर टेलीकॉलिंग) 150667
हॉस्पिटालिटी, ट्रेवल एंड गेस्ट मैनेजमेंट-टेक्नो वर्ल्ड (लैपटॉप अॉन रेंट) नील
पोस्टेज एंड कूरियर चार्ज-डीटीडीसी 98030
पोस्टेज एंड कूरियर चार्ज-ब्लू डार्ट 544140
सिक्यूरिटी एंड सर्विसेज-जीफॉरएस 582498
मद भुगतान के लिए स्वीकृत राशि
फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी 460575
गिफ्ट/मोमेंटो 155000
इवेंट इंश्योरेंस 743820
इएमसी चार्ज(इएमसी चार्ज, होटल स्टे, फ्लाइट टिकट) 315653
इंटरप्रेटर (चाइनीज, जापानी) 107086
हाउसकीपिंग नील
सिटी लाइटिंग-पॉल इलेक्ट्रिक 2784000
इलेक्ट्रिसिटी चार्ज-जेबीवीएनएल 107188
इंटरनेट एंड फोन कनेक्शन 2002330
मीडिया मीट अॉन 19 जनवरी 17 15409
पोर्टेज चार्जस एट एयरपोर्ट 36000
चार्टेड फ्लाइट 14067063
कंट्री फ्लैग 45562
होटल स्टे अॉफ गोल्फ कार्ट ड्राइवर 17200
मिसलेनियस 25513.95
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-द रासो 62327
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-पार्क प्राइम 302502
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-होटल युवराज 119571.11
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-बीएनआर चाणक्य 194913.00
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-कैपिटोल हिल 427106
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट को-अॉर्डिनेशन-रेडिसन ब्लू 1082821
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट कार बिल्स-इकोनॉमी ट्रेवल्स 54437
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट काॅल बिल्स-सूर्या ट्रेवल्स 36795
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट काॅल बिल्स-विनय मंत्री 50555
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट काॅल बिल्स-गंगोत्री ट्रैवल्स 534119
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट काॅल बिल्स-ग्रीन कैब्स 278186
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट काॅल बिल्स-जेटफ्लीट 736183
स्पीकर/फॉरेन गेस्ट फ्लाइट बिल्स 242606
कुल 106913887.96
सीआइआइ फीस(आठ प्रतिशत की दर से) 6508869
सर्विस टैक्स 976330.42
कुल 114399087.87