कुसुम टीकरा में मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
सिल्ली : राज्य संपोषित योजना के तहत पिस्का पंचायत के कुसुम टिकरा गांव में मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व सांसद रामटहल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुशील कुमार महतो, जिप सदस्य गौतम कृष्णा साहू, मुखिया सरुन देवी, राजू महतो, विभाग […]
सिल्ली : राज्य संपोषित योजना के तहत पिस्का पंचायत के कुसुम टिकरा गांव में मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व सांसद रामटहल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुशील कुमार महतो, जिप सदस्य गौतम कृष्णा साहू, मुखिया सरुन देवी, राजू महतो, विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता, सोमरा मांझी सहित अन्य उपस्थित थे. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना पर लगभग 61 लाख रुपये खर्च आयेगी.