गांवों में खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता
पुटादाग में पक्का चैनल निर्माण का शिलान्यास, मंत्री ने कहा पुटादाग स्थित छोटा हुंडरू फॉल से चैनलों के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचेगा अनगड़ा : प्रखंड के सुदूर सुरसू पंचायत के पुटादाग गांव में लघु सिंचाई विभाग से 1.61 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पक्का चैनल निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को भारी […]
पुटादाग में पक्का चैनल निर्माण का शिलान्यास, मंत्री ने कहा
पुटादाग स्थित छोटा हुंडरू फॉल से चैनलों के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचेगा
अनगड़ा : प्रखंड के सुदूर सुरसू पंचायत के पुटादाग गांव में लघु सिंचाई विभाग से 1.61 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पक्का चैनल निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को भारी बारिश के बीच जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य के किसान खेती से ही समृद्ध होंगे. गांवों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. पानी मिलने पर किसान अपनी मेहनत से अन्न व सब्जी का उत्पादन कर राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो के विशेष आग्रह पर इस योजना को स्वीकृति दी गयी है.
इस योजना के पूर्ण हो जाने से गुरुत्वाकर्षण के माध्यम से सुरसू व हलमाद पंचायत की तीन सौ एकड़ भूमि बगैर किसी खर्च से सिंचित होगी. पुटादाग स्थित छोटा हुंडरूफॉल से चैनलों के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचेगा. बाद में मंत्री ने बरवादाग पंचायत के सीताडीह बेलटोली में बरवादाग मध्यम सिंचाई योजना के पुर्ननिर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. यहां चुंदरी जलप्रतात के पानी से करीब एक सौ एकड़ भूमि में सिंचाई की जा सकेगी. इसमें करीब 55 लाख रुपये खर्च आयेगा.
शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक सीमा देवी, जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, जिप अध्यक्ष रामगढ़ अमृतलाल मुंडा, नप अध्यक्ष योगेश बेदिया, डॉ देवशरण भगत, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, गौतम साहू, दिलीप साहू, शंकर बेदिया, इरफान अंसारी, बुधराम बेदिया, सत्यदेव मुंडा, विक्रम ठाकुर, गोकुल महतो, प्रदीप बेदिया, दिवाकर बेदिया, निर्मल बेदिया, महेंद्र अहीर, रंजीत अहीर, हरिहर सिंह मुंडा, बावरी बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.