13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित पुलिस अफसरों के समर्थन में उतरा एसोसिएशन

रांची : संताल परगना के विभिन्न जिलों के निलंबित कनीय पुलिस अफसरों के समर्थन में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने आवाज बुलंद कर दी है. शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर रेल सह दुमका प्रक्षेत्र आइजी सुमन गुप्ता द्वारा निलंबित किये गये इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, शिव शंकर तिवारी, […]

रांची : संताल परगना के विभिन्न जिलों के निलंबित कनीय पुलिस अफसरों के समर्थन में झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने आवाज बुलंद कर दी है. शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर रेल सह दुमका प्रक्षेत्र आइजी सुमन गुप्ता द्वारा निलंबित किये गये इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, शिव शंकर तिवारी, प्रदीप चौधरी व दारोगा सुरेंद्र प्रसाद को निलंबन की तिथि से मुक्त किये जाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि इंदू शेखर झा ने पाकुड़ के बेथनी स्कूल के प्राचार्य अभियुक्त डेनियल इमानुवेल को नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल भेजा था.

पाकुड़ के एसडीपीओ द्वारा पर्यवेक्षण के क्रम में कांड को सत्य पाया गया. मामले में संबंधित न्यायालय ने संज्ञान भी लिया. इसके बावजूद भी इंदू शेखर झा को बेवजह निलंबित किया गया. इसी तरह पाकुड़ जिला के ही इंस्पेक्टर शिवशंकर तिवारी को पर्यवेक्षण के क्रम में मात्र कांड में धारा 307 हटाने के लिए निलंबित किया गया. इसलिए एसोसिएशन यह मांग करती है कि आइजी की दंडनात्मक कार्रवाई करने की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जाये. क्योंकि इनकी कार्रवाई से रेल के अलावा दुमका प्रक्षेत्र के पुलिसकर्मियों के मन में असंतोष व आक्रोश है. अगर मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो एसोसिएशन बाध्य होकर आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद व संगठन सचिव राजकुमार दहाल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें