ब्लड बैंक में मिली कमी, दूर होने पर ही होगा संचालन

रांची : रांची सदर अस्पताल में संचालित होने वाले ब्लड बैंक में अभी भी कई कमियां हैं, जिसको दूर करने में अस्पताल प्रबंधन लगा हुआ है. कोलकाता से आयी इस्ट जोन सेंट्रल टीम के निरीक्षण में पता चला है कि ब्लड बैंक को संचालित करने में कमियां क्या-क्या हैं. टीम ने आधारभूत संरचना व ब्लड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 3:59 AM

रांची : रांची सदर अस्पताल में संचालित होने वाले ब्लड बैंक में अभी भी कई कमियां हैं, जिसको दूर करने में अस्पताल प्रबंधन लगा हुआ है. कोलकाता से आयी इस्ट जोन सेंट्रल टीम के निरीक्षण में पता चला है कि ब्लड बैंक को संचालित करने में कमियां क्या-क्या हैं. टीम ने आधारभूत संरचना व ब्लड बैंक में लगने वाली मशीनों की जानकारी प्राप्त की. पया गया कि आॅटोक्लेव मशीन नहीं है़ इसके बाद टीम ने कमियों को सूची तैयार की, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करने के बाद दोबारा जांच की जायेगी. दोबारा निरीक्षण में सब कुछ सही रहेगा, तभी ब्लड बैंक के संचालन की अनुमति दी जायेगी. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं है, जिसके कारण अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होता है. सिजेरियन के लिए भी मरीज को कई बार रिम्स रेफर करना पड़ता है. ब्लड बैंक के संचालन के बाद ही सभी प्रकार की सर्जरी सदर अस्पताल में संभव हो पायेगा.

डिजिटल एक्स-रे मशीन से शीघ्र शुरू होगी जांच : सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगा दी गयी है. अब जांच शुरू करने के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की अनुमति का इंतजार है. वहां से टीम आकर निरीक्षण करेगी और जांच की अनुमति देगी. इसके बाद मरीजों काे डिजिटल एक्स-रे जांच का लाभ मिलने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version